अपस्टॉक्स शेयर कैसे सेल और बाई करें 2024 | Upstox Share Buy And Sell Process 2024

दोस्तों आइये इस पोस्ट में जानते है की अपस्टॉक्स के द्वारा शेयर कैसे सेल और बाई कैसे करते है. यदि Upstox Share Buy And Sell Process को अच्छा से समझाना कहते है तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Upstox Share Buy And Sell Process

इस पोस्ट में आपको अपस्टॉक्स में शेयर खरीदने और बेचने के प्रोसेस जानेंगे ही साथ ही आप अपस्टॉक्स के सभी फीचर के बारे में समझेंगे.

Upstox Pe Share Kaise Sell Karen (अपस्टॉक्स पे शेयर कैसे बेचे )

आर्टिकल नामUpstox Share Buy & Sell Process
लाभUpstox Se Trading Sikhana
लाभार्थी All Indian
उदेश्यShare Market Me Invest Karana & Earning Karana
अपस्टॉक्स हेल्पलाइन नंबर022 41792999
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://upstox.com

Upstox Pe Share Kab Sell Karen

  • अपस्टॉक्स के जरिये शेयर को बेचना और खरीदना बहुत ही आसान है क्यों की इस ऐप के जरिये आपको उस कंपनी या फॉर्म का प्रॉफिट या लोस एक दिन से लेकर पांच साल या उससे भी अधिक दिन तक का ग्राफ आपको बहुत ही सहज तरीका से दिखाया जाता है.
  • आप ग्राफ को देख कर उस कंपनी का शेयर फायदा कर रहा है या घटा आसानी से समझ लेंगे.
  • अगर आपको लग रहा है की उस कंपनी या फॉर्म का ग्राफ सही चल रहा है और कुछ दिन से डाउन गा है तब उस कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आप निवेश कर सकते है.
  • और जब आपको लगे की कंपनी का शेयर आपको खरीदने वाले रेट से ज्यादा हो गया तो आप इसे सेल कर सकते है, यदि अच्छा ग्रोथ वाली कंपनी हो तो आपको कुछ समय ज्यादा तक उसे निवेश करना चाहिए.

नोट : शेयर बाजार जोखिमो की आधीन है इस लिए कोई भी शेयर लेते समय उस कंपनी का ग्राफ या उसके बारे में सही से पता लगा कर ही उसका शेयर खरीदें.

Upstox Kya Hai In Hindi (अपस्टॉक्स क्या है?)

दोस्तों निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के आप अपस्टॉक्स के बारे में अच्छी तरह से जन सकते है, साथ ही आप अप स्टॉक्स से पैसा कैसे कमाते है उसके बारे में भी जानेंगे.

Upstox Charges In Hindi ( अपस्टॉक्स चार्जेज क्या है? )

दोस्तों आपको बता दें की अपस्टॉक्स में अकाउंट खोलने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है लेंकिन कुछ ऐसे भी जहग है जहाँ आपको कुछ चार्ज देने होता है जो की कुछ इस प्रकार है.

  1. अपस्टॉक्स एनुअल चार्ज 150 और GST जोड़कर आपको पुरे 177 रुपये देने होते है.
  2. अपस्टॉक्स पे शेयर खरीदने या बेचने के लिए हमें 0.00322% चार्ज देने होते है जो की ना के बराबर होता है.
  3. इक्विटी डिलीवरी में 20 रुपया या 0.1% जो कम रहता है वह लगता है.
  4. इंट्राडे के लिए 20 पर ट्रेड या फिर 0.05% जो कम होता है वह लगता है.
  5. कुछ चार्जेज हिडेन होते है. इस लिए शेयर खरीदते समय इसकी जानकारी अच्छी तरह से जरुर लेना चाहिए.

Upstox Se Stox Me Investment Kaise Kare In Hindi

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपस्टॉक्स ऐप को डाउनलोड करना है. उसके बाद आपको अपना डीमेट अकाउंट खोलना है.
  • यदि आप पहले से अपस्टॉक्स में डीमेट अकाउंट खोल चुके है तो आपको सबसे पहले अपने वालेट में कुछ अमाउंट लोड करना है, जो की आपके डीमेट अकाउंट से जुड़े सेविंग अकाउंट से हे पैसे लोड होगा.
  • उसके बाद आपको स्टॉक्स में जाकर अपने पसंदीदा स्टॉक्स को सलेक्ट करना है, जो की आप पहले से ही सर्च कर के रखे है.
  • फिर आपको उसे बाई करना होता है. उस समय आपको Market Value ही रहने देंगे, इससे आपका बुकिंग तुरंत हो जाता है.
  • फिर आपके होल्डिंग वाला आप्शन में आपका शेयर दिखाई देने लगेंगे.

तो आप इस प्रकार स्टॉक्स या शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है वो भी अपस्टॉक्स के जरिये बहुत ही आसन तरीका से.

इसे भी पढ़ें : ग्रो ऐप से शेयर सेल और बाई करने का पूरा प्रोसेस को जाने…

Upstox Pe Share Kaise Sell Karen Quick Process

  1. सबसे पहले आपको अपना अपस्टॉक्स को ओपन खोलना है और उसमे अपने डैस बोर्ड में जायेंगे और Holding Option पर क्लिक करेंगे, जहाँ आप पहले से जो शेयर ख़रीदे होंगे वह दिखाई देगा.
  2. फिर आपको होल्डिंग में दिख रहे सभी खरीदें गए शेयरों में से जिस शेयर को बेचना है उसके ऊपर क्लिक करेंगे
  3. क्लिक करते ही आपके सामने उस शेयर के करेंट प्राइस के हिसाब से आपके सामने प्रॉफिट और लोस दिखाई देगा.
  4. फिर आपको निचे के तरफ आना है और Sell वाले आप्शन पर क्लिक करना है. यदि आप पहला बार शेयर सेल कर रहे होंगे तो आपसे T Pin पूछा जायेगा.
  5. यदि आपके पास टी-पिन नहीं है तो आप उसमे दिए गए आप्शन जेनेरेट टी-पिन पर क्लिक करना है और अपना डिटेल डाल कर अपना टी-पिन बना लेना है.
  6. फिर आपको अपना टी-पिन डालकर फाइनल सबमिट कर देना है. कुछ ही देर के बाद आपका शेयर शेल हो जायेगा.

तो इस प्रकार आप अपस्टॉक्स के जरिये अपना शेयर सेल कर सकते है.

Upstox Se Share Kaise Khariden Online Process

स्टेप #1. दोस्तों यदि आप Upstox Se Share Buy करना है तो आपको सबसे पहले अपने अपस्टॉक्स ऐप को खोलना है और उसमे अकाउंट में जाकर पैसा ऐड करलेना है. जो की 100 रूपए से 2 लाख तक ऐड कर सकते है.

स्टेप #2. फिर आपको अपने अपस्टॉक्स के डैसबोर्ड में आना है जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Upstox Daish Board

स्टेप #3. Daish Board में आपको सबसे पहले निचे My Lists पर क्लिक करना है जो की ऊपर इमेज में निचे दिया गया आप्शन जहाँ रेड सर्कल दिखाई दे रहा है. उसपर क्लिक करना है.

स्टेप #4. फिर आपके सामने सभी शेयर का लिस्ट आजायेगा यदि आपके पसंद का शेयर नहीं मिले तो आपको डैसबोर्ड में ऊपर सेकेण्ड सर्कल जहाँ “+” का मार्क है वहां क्लिक करना और और सर्च में अपना पसंद के शेयर को सर्च करना है.

स्टेप #5. अपने पसंद का शेयर को सर्च करने के बाद उसे खोल लेना है, शेयर पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Share Buy On Upstox

स्टेप #6. अब आपके सामने खुले बॉक्स में क्रमशः सभी आप्शन को भरना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है, Quantity, Price, Order Type, Product को जैसे इमेज में सेट किया गया है वैसे ही सेट करना है.

स्टेप #7. अंत में आपको Review Buy Order पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते है आपका अपस्टॉक्स पर शेयर बाई करने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपका आर्डर कुछ इस पारकर दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Upstox Share Booking Position

स्टेप #8. शेयर खरीदने के बाद जब आप अपने डैसबोर्ड में Orders पर क्लिक करेंगे तो आपको आपका पोजीसन दिखाई देगा, जैसे की ऊपर इमेज में देख सकते है. पर यह एक दिन के बाद आपके डैशबोर्ड में Portfoio में दिखाई देता है.

तो इस पारकर आप अपस्टॉक्स के जरिये किसी भी शेयर को बहुत ही आसानी से खरीद सकते है. और अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर सकते है.

इसे भी पढ़ें : ग्रो ऐप से ट्रेडिंग करने का सही तरीका जाने…

सम्बंधित FAQ

क्या अपस्टॉक्स शेयर बाई और सेल दोनों पर चार्ज लेता है?

जी हाँ, अपस्टॉक्स शेयर बाई और सेल दोनों पर कुछ चार्ज लेता है जो की बहुत कम अर्थात न के बराबर होता है, जो है 20 रूपए या 0.05% जो कम होता है वाल ब्रोकर चार्ज के रूप में देना होता है.

क्या अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग फ्री है?

अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग फ्री नहीं होता है, क्यों की आपको हर आर्डर पर 20 रूपए और साथ में सरकार का टेक्स भी देना होता है.

क्या मैं 10 रुपये से शेयर मार्केट में निवेश कर सकता हूँ?

जी हैं बहुत ऐसे शेयर प्राइस है जो 10 रुपये के निचे है, जी हम पेनी स्टॉक्स कहते है, आप उसमे इन्वेस्ट कर सकते है.

Leave a Comment