Upstox Refer & Earn : इस पोस्ट में हम जानेंगे की Upstox kya hai तथा अपस्टॉक्स से पैसा कैसे कमायें इन सभी जानकारी को जानने के लिए आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें
अपस्टॉक्स की पूरी जानकारी के साथ साथ आपको इस पोस्ट में Upstox Ke Feature, UpStox से Treding कैसे करें, Upstox Mutual Fund कैसे करें, Upstox Refer & Earn,
अपस्टॉक्स से पैसा कैसे कमायें ?
Article Name | Upstox Refer & Earn |
Minimum Earning | ₹200 To ₹1000 |
Year | 2024 |
App Name | Upstox |
Upstox Earning Source | Refer & Earn, Stocks, IPO, Gold, etc |
Customer Care No | +912261309999 |
Download Link | डाउनलोड करें |
इसे भी पढ़े : अपस्टॉक्स में पैसा जमा और निकासी के तरीका जाने हिंदी में
Upstox क्या है?
बहुत सरे लोग यह जानना चाहते है की आखिर Upstox kya hai और Upstox क्या काम करता है तो आइये इस पोस्ट में आपको बताते है की अपस्टॉक्स क्या है और Upstox का उपयोग क्या है, यह कैसे कार्य करता है.
अपस्टॉक्स एक ट्रेडिंग प्लेटफोर्म है जो की आपको शेयर बाजार से पैसा कमाने में बहुत ही मदत करता है इस ऐप के जरिये आप Stocks, Gold, Matual Fund, IPO, आदि में इन्वेस्ट कर पैसा कम सकते है.
अपस्टॉक्स आपको किसी भी स्टॉक्स या कंपनी के प्रोग्रेस को बहुत ही बारीकी से एक एक पॉइंट को शो करता है जिससे आपको इन्वेस्ट करने में काफी हेल्प मिलाता है, इसका चार्ट बहुत ही अच्छा ढंग से दिखाई देता है और आप अपने हिसाब से भी इसे सेट कर उसके ऊपर अपना फार्मूला यूज कर सकते है.
यदि अप इन्वेस्टमेंट में कमजोर है और इसकी नॉलेज आपको अभी नहीं है तो आप इसके Upstox Refer & Earn से पैसा कम सकते है. और जब शेयर बाजार की समझ धीरे धीरे आने लगे तो आप इन्वेस्ट कर के भी पैसा बना सकते है.
नोट: आप जबतक इन्वेस्ट न करे जब तक आपको मार्केट ज्ञान न हो जाये आप इसे गूगल या Youtube धीरे धीरे सीखे और उसको अपने डीमेट अकाउंट पर एक पेपर ट्रेड कर अपना अनुभव बढ़ाये फिर इसे स्टार्ट करें.
Upstox से पैसा कमाने का तरीका
- Upstox Refer & Earn
- Stocks
- IPO
- Gold
- SIP ( Matual Fund )
Upstox Refer & Earn का तरीका
Upstox Refer & Earn : यदि आप अपस्टॉक्स के अकाउंट होल्डर है अर्थात आप पहले से Upstox Account Open किये है तो आप उसके डाउनलोड लिंक को अपने आईडी से शेयर कर अपने फ्रेंड से उसे डाउनलोड कराते है तो भी आपको अर्निंग होगी और जब उसको Upstox में अकाउंट कैसे खोले, इसके बारे में बताते है तब भी आपको Earning होती है.
अपस्टॉक्स से आप दुसरे तरीके से भी पैसा कमा सकते है इसके लिए यदि आपके पास शोसल मीडिया ग्रुप हो जैसे, Facebook, WhatsApp, Tweeter, Youtube, इत्यादि इन सभी जगह इसके Referal Link को सेंड कर, उन सभी फ्लावर को इसके बारे में अच्छा से बताकर उनको डाउनलोड करा सकते है और बेनिफिट ले सकते है.
इसे भी पढ़े: Upstoxमें अकाउंट कोलाना सीखे हिंदी में.
Upstox Refer Link कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल में Upstox App को खोल लेंगे जिसमे आप पहले से अकाउंट बनाये हुए है.
- आपके मोबाइल में खुले Upstox App के ऊपर बाए साइड में आपके जिस नाम से अकाउंट होगा उसके लोगो आपके प्रोफाइल में दिखाई दे रहा होगा वहा पर क्लिक करना है.
- Profile Logo पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे – Inbox, My Account, Rewards, Settings, etc,
- आपको Rewards वाले आप्शन पर क्लिक करना है जो की लिस्ट में तीन नुम्बर पर दिखाई दे रहा होगा, यह नंबर ऊपर या निचे भी हो सकता है.
- Rewards पर क्लिक करते है आपके सामने Start Referring का आप्शन दिखाई देगा आप वहा पर क्लिक करेंगे तो आपको पूछा जायेगा की आप WhatsApp पे शेयर करना चाहते है या किसी और मीडिया पर.
- आप जहाँ भी चाहे उस लिंक को सेंड कर सकते है और फिर वहा से भी कॉपी कर और जगहों पर शेयर कर सकते है. और पैसा कम सकते है.
Upstox से Stocks में इन्वेस्टमेंट करें
Stocks : यदि आपको स्टॉक्स के बारे में ज्यादा जानकारी है तो आप स्टॉक्स में पैसा लगाकर लाखो रुपये कमा सकते है, इस तरीका से आप काफी पैसा बना सकते है, बस आपको स्टॉक्स का ज्ञान होना चाहिए
Stocks के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल से पढ़ सकते है या यूट्यूब वीडियो देख कर भी सिख सटके है. आप एक बार इसे सिख लेते है तो आप फिर काफी पैसा कमा सकते है.
इन सभी प्रोसेस को करने में Upstox Broker का कार्य करता है और आपको काफी हेल्फ करता है.
अपस्टॉक्स से IPO कैसे खरीदें
IPO में पैसा लगाकर आप अर्निंग कर सकते है इसके लिए आपको Upstox बहुत ही सपोर्ट करता है जब भी कोई कंपनी का आईपीओ लंच होने वाला रहता है तो आपको अपस्टॉक्स में न्यूज कर के आने लगता है
बस आपको उस कंपनी का न्यूज को पढ़ते रहना है और जब ही वह कंपनी अपना आईपीओ लंच कराती है आप वहा से बुक कर अच्छा पैसा बना सकते है.
Upstox के द्वारा Gold में इन्वेस्ट कैसे करें
Gold में पैसा लगाकर आप अच्छा खासा इनकम कर कसते है इसके लिए भी Upstox बहुत ही सपोर्ट कराती है
आपको यहाँ पर डिजिटल गोल्ड लेना होता है और जब भी कभी गोल्ड का रेट बढाता है तो उसे आप सेल कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है.
Book SIP By Upstox App ( Matual Fund )
SIP का मतलब होता है Systematic Investment Plane अर्थात आप अपने इन्वेस्टमेंट को एक सिस्टम से थोडा थोडा कर पैसा इक्कठा कर सकते है, इसे मेचुअल फण्ड भी कहते है.
यदि कोई ऐसा पैसा आपके पास आता है जिसका अभी जरुँत नहीं है तो आप उसे वन टाइम इन्वेस्टमेंट कर उस पैसा से अच्छा पैसा बना सकते है और उसे अपने जरुरत के समय निकल सकते है.
SIP करने के लिए आपको Upstox App बहुत ही हेल्प करता है और आपको समय समय पर उसका बेनिफिट और इंटरेस्ट रेट भी दिखता रहता है ताकि आप सही समय पर ही उसे निकले जब आपको फायदा ज्यादा हो सके.
Upstox App Review In Hindi
आइये निचे टेबल में आपको अपस्टॉक्स ऐप के बारे में पूरी जानकारी लेते है और उसके सभी फीचर को देखते है
App Name | Upstox App |
Website | https://upstox.com |
App Rating | 4.5 |
Nationality | India |
Download On Play Store | 10 Million + |
App Size | 11MB |
Services | Stock, IPO, Gold, Matual Fund, ect |
Help Line | 02271309999 support@upstox.com |
Article. | https://investkaro.net |
Upstox Download | Free Download |
FAQ ( Upstox सम्बंधित सवाल और उसके जवाब )
क्या अपस्टॉक्स विश्वशिनिये ऐप है?
जी हाँ, अपस्टॉक्स एक बिश्वशिनिये ऐप है, इस ऐप को काफी लोग चलाते है, Upstox पे विश्वाश करने के सबसे बड़ा बात यह है की इसकी मान्यता SEBI द्वारा दिया गया है, साथ ही इस कंपनी को भारत के सबसे अच्छी कंपनी रतन टाटा ने इसको फण्ड भी दिए है जो की शेयर होल्डर भी है.
अपस्टॉक्स से पैसा कैसे कमा सकते है?
यदि आपको शेयर मार्केट का ज्ञान है तो आप अपस्टॉक्स के जरिये इसमे पैसा लगाकर कमा सकते है, यदि आप इसके ज्ञान नहीं है तो आप पहले आप इसे अच्छी तरह से सिख लें उसके बाद उसके जरिये पैसा कम सकते है.
यदि आपको इसका ज्ञान नहीं है तो आप रेफर & अर्न के स्कीम के जरिये अच्छी खासी पैसा बना सकते है, इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ता है, आपके पास फ्रेंड सर्कल होना जरुरी है.
अपस्टॉक्स के मालिक कौन है?
Upstox के ओनर Mr. RKSV Securities है, इस कंपनी की सुरुआत Ravi Kumar, Raghu Kumar और श्रीनिवश विश्वनाथ ने मिलकर किये, Upstox की सुरुआत 2009 में हुई थी.
Upstox का सुरुआती नाम RKSV Securities थी लेकिन बाद में उसे बदल कर Upstox नाम पड़ गया.