Upstox Demate Account Open Online 2024 : बहुत सरे लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते है पर उनको सही ब्रोकर का पता लगाना मुस्किल हो जाता है, इस पोस्ट में अपस्टॉक्स में अकाउंट खोलने का तरीका को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
Upstox Account Opening Process को जननके के लिए आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें, साथ ही इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगी की Upstox Kya hai, Upstox Review, Upstox Se Treding करने के फायदें, नुकसान, अपस्टॉक्स के लगभग सभी फीचर के बारे में आपको जानकारी मिलेगी.
अपस्टॉक्स में अकाउंट कैसे खोलें
आर्टिकल नाम | Upstox Demate Account Open Online |
Broker Name | UpStox |
Nationality | Indian |
Founder Name | Shrini Vishwanath, Ravi Kumar & Kavita Subramaniyan |
Lunching Date | 2011 |
Upstox Customer Care No | +912261309999 |
Official Website | https://upstox.com |
Upstox Demate Account Online ke liye Document
- PAN Card
- Aadhar Card
- E Kyc
- Live Photo
- Live Signature
- Mobile Number
- Email Id
Id Proof Document
- PAN Card
- Aadhaar
- Driving Licence
- Passport
- Voter Identity Card
- NREGA Job Card
- Any Other Accepted Document Advised by Central Government
Address Proof Document
- Aadhaar
- Driving Licence
- Passport
- Voter Card
- NREGA Job Card
- Utility Bill Such As Electricity Bill, Water Bill, Postpaid Mobile That is Not More Than Two Months
इसे भी पढ़ें : अप-स्टॉक्स से पैसा कैसे कमाए ? |
Need Bank Proof
- Your Name
- Banks’s IFSC CODE
- MICR
- PDF Of Online Bank Statement With Your name Or Bank Passbook
Upstox Charges & Features
Upstox Features Name | Charges |
Broker Charge | 20 Rupees/ F&O, Equity, Commodity and Currency Order |
Account Opening Online | Zero |
Account Maintenance Annual Charge | Zero |
Commissions On Investment | Zero |
GST Charge | 18% On Brokerage + Transaction + Demate Charges |
Transaction Charge | 0.0035%/ Trade On Buy And Sell In NSE |
SEBI Charge | ₹10/Crore |
Upstox Me Account Kaise Khole Quick Process
- सबसे पहले आपको Upstox App Download करना है
- उसके बाद आपको ऐप ओपन करना है और Continue पे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपना First Name And Last Name को भरना है और PAN नंबर डालना है फिर Continue पर क्लिक करना है.
- Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपको Trading Experience पूछेगा, आपका इनकम और इनकम का जरिया पुछाजयेगा सभी को सलेक्ट करना है साथ ही मेल और फिमेल चुनना है, और फिर Term & Condition पे टिक लगाकर Continue पे क्लिक कर देना है.
- फिर आपको Digitally Signature अपने मोबाइल पर खुद सिग्नेचर करना है जैसे आप पैन कार्ड पर किये है,
- फिर आपको अपना अकाउंट का वेरीफाई करेंगे, आप अपने UPI से भी वेरीफाई कर सकते है.
- उसके बाद आपको अपना नॉमिनी को ऐड कर सकते है, यदि नॉमिनी का डिटेल आपके पास नहीं है तो आप Add Latter कर आगे बढ़ सकते है.
- अंत में आपको अपना आधार कार्ड से मोबाइल नंबर या इमेल आईडी जो जुड़ा रहेगा उसके ऊपर एक OPT आता है उसे वेरीफाई कर उसे एक्टिव कर सक्कते है
सभी प्रोसेस करने के 24 घंटा बाद आपका अपस्टॉक्स में अकाउंट ऑनलाइन खुल जायेगा और आप आपस्टॉक से खरीद या बेच कर पैसा कम सकते है.
यदि आपको ऊपर दिए गए Quick Process को करने के असुबिधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फुल प्रोसेस को स्टब बाई स्टेप पढ़ सकते है और उसमे लगे स्क्रीन शोर्ट को देख कर उसे कर कसते है.
Upstox Demate Account Open Online Process
स्टेप#1. सबसे पहले आपको Upstox App Download करना होगा इसके लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर आप डाउनलोड कर सकते है.
स्टेप#2. ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक कर आप Upstox App Download कर सकते है और जब उसे ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार दिअखई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#3. ऐप खुलते ही आपको Let’s begin पर क्लिक करना है, जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज कुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#4. सामने कुले इमेज में आपको Upstox Demate Account खोलने के प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा, बस आपको Continue पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते है आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
स्टेप#5. यदि आप पहले से डीमेट अकाउंट खोले होंगे तो आपका वहां से डिटेल फेच कर लेता है और आप नया अकाउंट खोल रहे है तो आपको अपना नाम, PAN Card Number को सही से डालना है और Continue पर क्लिक कर देना है.
स्टेप#6. जब आप PAN Detail सही से भर कर कंटीन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपके पास Personal Detail डालने का आप्शन आजायेगा जिसमे आपको एक एक कर सभी जानकारी को भरना है और Continue पर क्लिक करते जाना है,
आगे आपके सामने PAN Signature को ऑनलाइन वेरीफाई करना है जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
स्टेप#7. Sign digitally पर क्लिक कर आप अपना पैन वेरीफाई करा देना है फिर आपके सामने अपना सिगनेचर को अपडेट करने के आप्शन जायेगा आपको उसमे अपना Self Signature करना है जैसे आप पैन में क्लिक करना है.
स्टेप#8. Signature करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने Bank Account लिंक करने का आप्शन आजायेगा आपको UPI वाला आप्शन चुनना है,
आप चाहे तो Add Details Manually भी कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको बैंक अकाउंट डिटेल के साथ साथ अकाउंट स्टेटमेंट देना होगा
UPI वाला बेस्ट होता है इस लिए मैं UPI से ही कनेक्ट करने का सलाह दूंगा, आपको टिक कर Continue पर क्लिक कर देना है आप जिस अकाउंट से जोड़ना चाहते है उसका अकाउंट सलेक्ट कर वेरीफाई कर देना है
स्टेप#10. UPI Verify करने के बाद आपको नॉमिनी का आप्शन पूछा जायेगा यदि आपके पास नॉमिनी का डिटेल है तो उसे भर सटके है नहीं है तो आप Add Later पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#9. नॉमिनी का प्रोसेस करने के बाद आपको अपना आधार कर वेरीफाई करना है उसके लिए आपको Esing Now पर क्लिक करना है, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा हिया.
स्टेप#10. ESIGN NOW पर क्लिक करते ही आपके सामने NSDL eSign का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपना आधार कार्ड वाला नुम्बर पर एक OTP जायेगा उसे डालकर वेरीफाई कर देना है. जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#11. OTP वेरीफाई होते है आपका अपस्टॉक्स डीमेट अकाउंट ओपन हो जायेगा जो की कुछ ही देर के बाद एक्टिव हो जाता है जब तक एक्टिव नहीं होगा आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज दिखाई दे रहा है.
स्टेप#12. आपका अकाउंट ओपेन का प्रोसेस पूरा हो गया है बस आपको थोडा देर इन्तेजार करना है और Done पर क्लिक कर देना है.
तो इस प्रकार आप अपस्टॉक्स डीमेट अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते है बिलकुल फ्री होता है , इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
https://investkaro.net/indias-best-broker-list/ शेयर मार्केट के सबसे अच्छे ब्रोकरों का लिस्ट |
शेयर बाजार की छुट्टी लिस्ट |
FAQ
Upstox Demate Account में मेंटेनेंस चार्ज कितना लगता है?
आपको बता दे की अपस्टॉक्स ऐप के द्वारा यदि आप ऑनलाइन अकाउंट खोले है तो आपको मेंटेनेंस चार्ज के रूप में कुछ नहीं देना होता है अर्थात विल्कुल फ्री होता है.
Upstox में पर ट्रेड ब्रोकर चार्ज कितना देना होता है?
आपको बता दे की अपस्टॉक्स में यदि आप Equity में या F&O में ट्रेड कर रहे है या किस भी प्रकार का आप ट्रेड लेते है और जब उसे आप एक्सिट होंगे तो पर ट्रेड आपको 20 रुपये देना होता है जो की काफी कम है.
क्या अपस्टॉक्स सेफ है?
जी हाँ, अपस्टॉक्स बिलकुल सेफ है, यदि आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते है तो यह ब्रोकर ऐप काफी सेफ है इसे सेवी द्वारा मान्यता प्राप्त है.