Angel One Account Closure Process को मेरे इस पोस्ट में पूरी विस्तार से जानेंगे और साथ ही एंजेल वन अकाउंट को बंद कैसे करें? इस प्रकिया को अलग अलग तरीका से जानेंगे.
मेरे इस पोस्ट Angel One Account Closure Process को अंत तक जरुर पढ़े ताकि इस प्रोसेस को करने में कोई लगती न होगये.
How To Close Angel One Demat Account
आर्टिकल नाम | Angel One Account Closure Process |
Article Type | Angel One Account Related |
Purpose | Demat Account Closure |
Closure Type | Online/Offline Both |
Mail Id | support@angelone.in |
Help Line For Closer Status | 18001020 |
Post By | Investkaro.net |
Angel One Demat Account Close करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
दोस्तों Angel One Demat Account Deactivate करने के लिए कुछ जरुरी डिजिटल दस्तावेज लगते है जो की कुछ इस प्रकार है.
- Aadhar With Linked Mobile Number
- PAN Details
- Registered Mobile Number
- Email Id
- DP Id & Clint Id ( If Do It offline Process)
How To Delete Angel One Demat Account
दोस्तों मेरे इस पोस्ट में एंजेल वन डीमेट अकाउंट को दो रतिका से क्लोज करने की प्रक्रिया बताया गया है. जो की कुछ इस प्रकार है.
- How To Delete Angel One Account Online : इस प्रक्रिया में आपको एंगेल वन ऐप में लॉग इन होकर उसके प्रोसेस को पूरा किया जाता है.
- Angel One Account Delete By Mail : इस प्रक्रिया में आपको Angel One Account Closure Form Pdf डाउनलोड करना होता है, फिर उसे सही से भरना होता है और एंजेल वन के सपोर्ट टीम के पास मेल कर दिया जाता है.
नोट : दोतो ही प्रक्रिया को पूरा होने में 2 से 3 दिन का समय लगता है और आपका डीमेट अकाउंट क्लोज होजाता है.
To Close Angel One Demat Account ( Quick Process)
- सबसे पहले एंजेल वन में लॉग इन होंगे और प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे.
- सबसे निचे आये आप्शन में Close Demat & Trading Account पर क्लिक करेंगे. और क्लोज के कोई भी कारण को चुन लेंगे.
- फिर आपको अपना मोबाइल OTP Verify करना होता और और उसके बाद ई साइन के लिए आधार अथेंटिक कराते है.
- सभी प्रोसेस को करने के बाद अंत में फाइनल सबमिट के लिए प्रोसेस पर क्लिक कर देते है.
ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में यदि आपको कोई समस्या हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप को जरुर पढ़ें, आशा करते है की आप अपना एंजेल वन खाता को बंद कर पाएंगे.
How To Delete Angel One Account Online
एंजेल वन डीमेट अकाउंट को ऑनलाइन बंद करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को एक एक कर पढ़ना होगा और उसे फ्लो-अप करना होगा.
स्टेप#1. सबसे पहले आपको अपने एंजेल वन डीमेट अकाउंट में लॉग इन होना है, और अपने प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है.
फिर आपके सामने जो आप्शन खुलेगा उसे स्क्रोल करके निचे जाना है, और आपको उस्समे से Close Demat & Trading Account पर क्लिक करना है.
स्टेप#2. उसके बाद आपके सामने Demat Account Close करने का रीजन पूछा जाता है, आप अपने सामने आये लिस्ट में से कोई भी रीजन सलेक्ट कर सकते है.
स्टेप#3. आगे आपको फाइनल सबमिट का आप्शन आएगा जिसमे कुछ डिसक्लेमर और फार्मालिटी दिया रहता है आप उसे इगनौर कर के आको Continue To Closer पर क्लीक कर देना है और
स्टेप#4. जैसे ही आप Continue To Closer पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको बताया जाता है.
यदि आपके अकाउंट में कोई पेंडिंग वर्क हो या फिर कोई फंड हो तो उसे निकल ले और स्टेटमेंट डाउनलोड कर ले. अन्यथा आपका सभी डाटा मिट जायेगा. अगर आप उससे संतुष्ट रहेंगे तो आपको Process पर क्लिक कर देना है.
स्टेप#5. Process पर क्लिक करते है आपके रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल कर आगे प्रोसेस कर देना है.
स्टेप#6. आगे प्रोसेस करते ही आप ई साइन का आप्शन आएगा जिसमे आप अपना आधार कार्ड नुम्बर डाल कर और Aadhar OTP Verify फाइनल सबमिट कर सकते है.
ऊपर दिए गए सभी प्रोसेस होते है आपका Angel One Account Closure के लिए प्रोसेस में चला जाता है. आपका अकाउंट 2 से 3 दिनों में बंद होजाएगा और इसका कन्फर्मेशन आपके ईमेल आईडी पर मिल जाएगी.
नोट : यदि आपके एंजेल वन डीमेट अकाउंट कोई भी आर्डर या बैलंस है तो उसे क्लोज करने से पहले निकल लें और सभी अकाउंट को सेटेल होने के बाद ही अपने डीमेट अकाउंट को बंद करने का प्रोसेस करें.
इसे भी पढ़ें : ग्रो ऐप से ट्रेडिंग करना सीखे हिंदी में
Angel One Account Closure Form Pdf
दोस्तों यदि आपको Angel One Account Closure Form Pdf में चाहिए तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर Angel One Closure Form Free में Download कर सकते है.
Angel One Account Delete By Mail
दोस्तों इस प्रोसेस को ऑफलाइन भी कह सकते है, क्यों की आप सबसे पहेल ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक कर Angel One Account Closure Form का pdf डाउनलोड कर सकते है.
फिर उसे सही से भरने के बाद उसे स्कैन कर पीडीऍफ़ बना लेना है, और उसे support@angelone.in पर सेंड कर सकते है.
आपको तुरंत आपके मेल पर उसका टिकेट नुम्बर मिल जायेगा जिससे अपने फाइल को ट्रैक कर सकते है. और 2 से 3 दिनों के भीतर आपका डीमेट अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.
Join Us
सम्बंधित FAQ
Q. एंजेल वन ट्रेडिंग अकाउंट बंद कैसे करें?
Ans : यदि आप एंजेल वन में कसी के बोलने या लगाती से डीमेट अकाउंट बना लिए है और उसे अब चाह रहे है की बंद करे तो आप अकाउंट क्लोज़र फॉर्म को भर कर मेल के जरिये क्लोस्ज करा सकते है. या फिर आप अपने एप्लीकेशन को लॉग इन कर उसके जरिये डायरेक्ट क्लोज़र रिकवेस्ट भेज सकते है.
Q. What is The Angel One Demat Account Closer Mail Id ?
Ans : यदि आप अपने एंजेल वन डीमेट अकाउंट को एक मेल के जरिये रिकवेस्ट भेजकर और क्लोसर फॉर्म के पीडीऍफ़ अपलोड कर अपना अकाउंट क्लोज करना चाहते है तो आपको इमेल आईडी : Support@angelone.in पर मेल भेजना होगा.
Q. Angel One Account Closure Charge कितना है?
Ans : दोस्तों आपको बता दें की एंजेल वन डीमेट अकाउंट को क्लोज करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है, यह प्रोसेस बिलकुल फ्री होता है.
क्या Angel One Account Closure के बाद फिर दुबारा खोल सकते है?
जी हाँ, यदि आप कोई कारण से एंजेल वन अकाउंट को बंद कर दिए है तो उसे फिर से दुबारा खोल सकते है, पर आपको क्लोज करने के नब्बे दिन के बाद ही ऐसे कर सकते है.