टॉप 5 शेयर मार्किट बुक्स PDF | 5 Best Share Market Learning Books In Hindi

दोस्तों यदि आपको शेयर मार्किट के बारे में पूरी गहराई से जानकारी लेने है तो आपको शेयर मार्किट से सम्बंधित किताब को जरुर पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में आपको Best Share Market Learning Books In Hindi के बारे में बताया गया है.

Top Share Market Learning Books

आप इस पोस्ट के जरीय हिंदी में लिखे शेयर मार्किट के किताबों के बारे में जानेंगे और साथ ही आप Free Share Market Books Download PDF भी कर सकते है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए.

इसे भी पढ़ें : ग्रो ऐप में अपना अकाउंट कैसे खोले पूरी जानकारी हिंदी में

Best Trading Books In Hindi PDF

आइये निचे कुछ बेस्ट ट्रेडिंग बुक्स के बारे में जानते है तो की पूरी तरह से हिंदी में लिखी गई है, साथ ही आप इस बुक को ऑनलाइन खरीद भी सखते है और इस ट्रेडिंग बुक्स पीडीऍफ़ को फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है. जो की कुछ इस प्रकार है.

  1. Rich Dad Poor Dad (Hindi)
  2. The Intelligent Investors (Hindi)
  3. ट्रेडिंग मनोविज्ञान
  4. The Disciplined Trader (Hindi)
  5. थिंक एंड ग्रो रिच

इस पोस्ट में ऊपर दिए गए इन 5 सबसे अच्छे ट्रेडिंग बुक्स के बारे में एक एक कर पूरी जानकारी लेंगे. साथ ही हम इस टॉप ट्रेडिंग बुक्स पीडीऍफ़ भी डाउनलोड करेंगे ओभी फ्री में.

1. Rich Dad Poor Dad (Hindi)

यह बुक ओरिजनल में अंग्रेजी में लिखा गया है जिसका लेखक Robert T. Kiyosaki है, इस बुक में व्यक्तिगत वित, निवेश और वितीय स्वतंत्रता पर आधारित है.

रिच डैड पुअर डैड का हिंदी अनुवाद अपने पाठको को वितीय साक्षरता को बढ़ता है, और साथ ही उनके वितीय भविष्य पर नियंत्रण करना का प्रोत्साहित करता है.

2. The Intelligent Investors (Hindi)

The Intelligent Investors (Hindi) Free PDF Download

The Intelligent Investors Book : यह पुस्तक बेंजामिन ग्राहम के द्वारा इन्वेस्टिंग के वैल्यू के ऊपर सन 1949 में लिखी गई थी.

यह बुक जोखिम को कम करना और लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट में बहुत ही सहायक है. आप निचे लिंक पर क्लीक कर इस बुक का पीडीऍ फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

या फिर यदि आप इस बुक को अपने घर मनवाना चाहते है तो आप Buy It From Amazon पर क्लिक कर खरीद सकते है.

3. ट्रेडिंग मनोविज्ञान

ट्रेडिंग मनोविज्ञान बुक हिंदी में

ट्रेडिंग मनोविज्ञान : इस तरह की किताबे निवेशको और ट्रेडर को धैर्य, अनुसंसा, भावनाओं पर नियंत्रण और इमोसनल बैलेंस करने में मदत कराती है,

ट्रेडिंग मनोविज्ञान के लिए सबसे प्रचलित बुक The Psychology Of Trading है, जिसके लेखक Dr. Brett N. Steenbarger है.

4. The Disciplined Trader (Hindi)

The Disciplined Trader (Hindi)

The Disciplined Trader (Hindi) : याक बुक मार्क डग्लस के द्वारा लिखा गया है, इस बुक में आप ट्रेडिंग से सम्बंधित मानसिक और भावनात्मक पहलुओं पर केंद्रित है.

इस बुक में आपको कुछ विशेक पहलूवो के बारे में अच्छी तरह से बताया गया है. जो की कुछ इस प्रकार है…

  • ट्रेडिंग के लिय मानशिक समझ
  • जोखिम स्वीकार करना
  • भावनाओं पर नियंत्रण
  • अनुशासन और धैर्य
  • ट्रेडिंग प्लान का पालन

यह किताब नए और पुराने सभी ट्रेडर और फाइनेंस प्रोफेसन वाले लोगो के लिए भी बहुत लाभ करी है, इसे खरीदने के लिए आप निचे दिए गए Bu It From Amazon पर क्लिक कर खरीद सकते है या फिर फ्री पीडीऍफ़ के लिए PDF Download वाला बटन पर क्लिक कर सकते है.

5. थिंक एंड ग्रो रिच

Think एंड ग्रो रिच

थिंक एंड ग्रो रिच : यह एक आत्म विश्वास और प्रेरणादायक किताब है, जिसे नेपोलियन हिल ने लिखा है.

इस किताब के जरिये केवल पैसा कमाना ही नहीं बल्कि उन सभी के मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए है जो अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए प्रयास करते है.

यह किताब आपके विचार और कार्यो को सही दिशा में लगाने में प्रेरित करता है. यदि आप इस बुक को अपने घर मांगना चाहते है तो आप इसे Buy It From Amazon पर क्लिक कर खरीद सकते है.

या फिर यदि आप इसके पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए बटन पर क्लिक कर पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है.

Join Us

ऐसे ही ट्रेडिंग और अर्निंग ऐप के सम्बंधित सही जानकारी के लिए आप हमारे Tele Gram और YouTube से जुड़ सकते है. हिसका लिंक निचे दिया गया है.

Join Us

Telegram @investkarodotnet

YouTube @Investkarodotnet

सम्बंधित FAQ

Stock Market सिखने के लिए क्या करे?

सबसे पहले आपको सही ब्रोकर का चुनाव करना होता है, फिर आपको अच्छा तरीका से निवेश की पुस्तको को पढ़ना होता है, साथ ही आपको फाइनेंसियल आर्टिकल को भी पढ़ना चाहिए, बाजार की हर वक्त निगरानी करना चाहिए, आदि. आज के ज़माने में आपको अच्छे ज्ञान अब यूट्यूब पर भी मिल जाते है कुछ वहा से भी लेने चाहिए.

दुनिया की नबर वन ट्रेडिंग बुक कौन सी है?

बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखा गया द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बहुत हिया फेमस बुक है.

क्या हम किताबों से ट्रेडिंग सिख सकते है?

जी हाँ, आप निश्चित ही किताबों की मदत से ट्रेडिंग की कई रणनीतियो को आसानी से सिख सकते है और उसे अपने चल रहे मार्किट में अनुभव भी कर सकते है.

3 thoughts on “टॉप 5 शेयर मार्किट बुक्स PDF | 5 Best Share Market Learning Books In Hindi”

Leave a Comment