Groww App Kaise Use Kare : मुख्यतः ग्रो ऐप का इस्तेमाल ट्रेडिंग के लिए किया जाता है पर इसके बहुत सारे फीचर है. जिसे आप मेरे इस पोस्ट Groww App Se paise Kaise Kamaye के जरिये जानेंगे.
इस पोस्ट में आपको ग्रो ऐप अकाउंट ओपनिंग के साथ साथ, इन्वेस्ट, शेयर मार्किट आदि के बारे में एक एक कर जानकारी दिया जायेगा, तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Grow App Kya Hai In Hindi
दोस्तों ग्रो ऐप एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफोर्म है जो अपने यूजरको बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ट्रेडिंग करने में हेल्प करता हैं. साथ ही आप ग्रो ऐप के जरिये SIP में भी इन्वेस्ट कर सकते है. जो की आपको बहुत ही अच्छी फीचर मिलता है.
Grow App Se Paise Kaise Kamate Hai
दोस्तों Grow App Se Paise Kaise Kamate Hai यह जानने के लिए आपको पूरा आर्टिकल स्टेप बाई स्टेप पड़ना होगा इसके बाद आप Grow App Se Paise Kaise Kamaye आसानी से जन पाएंगे .
- ग्रो ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको Grow App Download करना होगा | यहाँ हम बता दें की ग्रो app का फेक app भी मार्किट में उपलब्द है इस लिए सही app ही Download करें . मैं आपको सही App Download करने के लिए लिंक दे रहा हु आप वहा से ही Download करें
- Download करने के बाद अगर पहले से अकाउंट बनाये है तो साइन इन करे या signUP करके आप अपना Demate अकाउंट को Open कर सकते है.
- आप अपने फ्रेंड को invite कर के भी आप Grow App से पैसा कमा सकते है. इसमे प्रत्येक यूजर का अकाउंट कम्प्लीट होने पर आपको 100 रूपए का कमिसन मिलाता है जिसे आप अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.
- इस app के जरिये आप गोल्ड , शेयर मार्केट , आईपीओ , SIP, इत्यादि में इन्वेस्ट कर के आप पैसे कमा सकते है.
Groww App Account Opening Online Process
दोस्तों Grwo App Me Account Kaise Banaye यह जानना बहुत ही जरुरी है. तो आईये जानते है. Grow App Me Account Kaise Banate Hai पूरी जानकारी हिंदी में स्टेप बाई स्टेप .
- सबसे पहले Grow App Download करेंगे और उसे ओपेन करेंगे .
- उसके बाद Continue With Google पे क्लिक करके आपको अपने इमेल आईडी से कनेक्ट करना होगा
- फिर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसपर OTP आएगा उसे Verify करना होगा
- उसके बाद ग्रो app का एक पासवर्ड सेट करने के लिए पूछेगा वहा पासवर्ड सेट करेंगे.
- फिर Grow App में KYC करना होगा , इसके लिए आपको PAN CARD और Aadhar Card Number डालेंगे
- उसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड और अपना लाइव फोटो कैप्चर करना होता है.
- फिर अपना signature वेरीफाई करना होता है. और एक signature मोबाइल स्क्रीन पे कर के अपलोड लरना होता है.
- फिर आपका सामान्य जानकारी जैसे एड्रेस , DOB ,Nationality, Marital Status, जेंडर , इत्यादि पूछेगा जिसे सही से भर लेंगे .
- उसके बाद आपका बैंक डिटेल्स पूछा जायेगा जिसे सही से भर लेंगे IFSC के साथ , भरने के बाद हमारे अकाउंट वेरीफाई करने के लिए हमारे अकाउंट में 1 रुपये ग्रो app के द्वारा भेजा जायेगा.
- इसके बाद ग्रो app अकाउंट 24 घंटा के अन्दर इन्वेस्ट करेने के लिए तैयार हो जाता है.
Groww Acount Opening Documents
इंडिया में अगर आपको इन्वेस्मेंट करना है तो आपके पास PAN CARD होना अनिवार्य है. उसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या रसन कार्ड , वोटर कार इत्यादि लगा सकते है . लेकिन आधार कार्ड लगाना ही अच्छा रहता है |
Groww App में अकाउंट ओपेन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है.
- PAN CARD
- Aadhar Card
- Bank Pass Book
- Mobile Number
- Email Id
Groww App Se paise Kaise Kamaye Review
Grow App Se Paisa Kamane Ka Tarika में सबसे पहली बात की आप इस ऐप के जरिये आप निवेश कर के पैसा कमा सकते है. आपको शेयर मार्केट , गोल्ड , मेचुयल फंड में पैसा लगाकर Grow App Se Paise Kama Sakte Hai पैसा कम सकते है.
Grow App Se Paisa Kamane Ka Tarika में अगला है Refer and Earn. इसके करिए हम अपने दोस्तों को Refer Link भेज कर उसे Download करने को बोलेंगे फिर जब वे आपना अकाउंट ओपेन कर लेंगे उसके बाद हमें 100 कमीशन मिलेगा. इस इसतरह जितने लोग आपके लिंक से Download करेंगे उने भी 100 मिलेगा और आपको भी 100 रूपया मिलेगा .
इस लिए कभी भी Refer Link से की download करे ताकि आपको और आपके दोस्त दोनों को 100 रूपया का इनकम हो सके | आप मेरा Refer Lin से download करेने के लिए यहाँ क्लिक करे .
Grow App Customer Care Number
दोस्तों Grow App Customer Care Number से आपने किसी भी समस्या का समाधान कर सकते है. यदि आपको तुरंत बात करनी है. तो आप दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते है. जी की है 9108800604 आप मेल के द्वारा भी कस्टमर केयर में आपने प्रॉब्लम शेयर कर सकते है. जो इस प्रकार है.
- Email id . support@grow.com
- Supper Team. 9108800604
- Tall Free. 18005157049
Groww App Charges In Hindi
दोस्तों मैं आपको यहाँ बतादू की ग्रो ऐप पे अकाउंट खोलने में कोई चार्ज नहीं लगता लिंकि कुछ ऐसे भी जगह है जहा माहे कुछ चार्ज देना होता है जो की इस प्रकार है.
- ग्रो ऐप एनुअल चार्ज 30 से 60 रुपये तक लगता है जो की और कंपनियों और ऐप से बहुत ही कम होता हिया.
- कोई भी शेयर और खरीदने और बेचने पे हमें 0.00325% तक चार्ज देना होता है. जोकि न के बराबर होता है.
- 80 से 100 रुपये तक कोरियर चार्ज होते है और GST 18% होता है .
- इंट्रा डे पे 0.030 % चार्ज लगता है.
कुछ चार्जेज हिडेन होते है. इस लिए शेयर खरीदते समे इसकी जानकारी अछितरह से जरुर लेलेना चाहिए.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- अपस्टॉक्स से पैसा कैसे कमायें
- Upstoxमें अकाउंट कोलाना सीखे हिंदी में.
- अपस्टॉक्स में पैसा जमा और निकासी के तरीका जाने हिंदी में
Join Us
Grow App से जुड़े सवाल और उसके जवाब-FAQ
Is Groww App Registered With Sebi?( क्या ग्रो ऐप सेवी से Ragistered है. )
जी हाँ ग्रो app Sebi से रजिस्टर्ड ब्रोकर है. और BSE और NSC का मेम्बर भी है.
Kya Grow App Safe Hai?
जितने भी ऑनलाइन ब्रोकर साईट या आप है उसमे ग्रो app सबसे सेफ है. क्यों की यह Sebi से मान्यता प्राप्त कंपनी है.
Grow App Kis Desh ka Hai ?
Grow app USA (United State of America ) की कंपनी है.
Grow App Ka Head Office Kaha Hai?
Grow App का Head Office इंडिया में ही है. जो की बंगलोर में स्थित है.
पूरा पता : 1st Floor Proms Complex
SBI Colony
1A Koramangala Bangalore 560034
Grow App Se कितने तरीके से पैसे कमा सकते है?
Grow App से पैसा कमाने का तरीका बहुत सरे है जिसमे Stock, SIP, Gold, के कई प्लान आते है, इसे जनके के लिए आपको थोडा से सिखाने की जरुरत है और वह आपको मेरे पोस्ट में कमेन्ट कर आप आसानी से सिख सकते है.
अब आपकी बरी कृपया शेयर करुर कीजिए
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो
1 thought on “Groww App Se paise Kaise Kamaye Review 2024, Groww App Account Opening Online Process”