Groww App SIP Withdrawal Process : यदि आप सिप प्लान लिए है और किसी जरुरत पर आप SIP से पैसा निकलना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिए |
क्यों की इस आर्टिकल में आपको Groww App SIP Withdraw Process को विस्तार से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है. तो चलिए जानते है की SIP Withdrawal कैसे करते है?
Groww App SIP Withdraw/Redeem 2024
आर्टिकल का नाम | Grow App SIP Withdrawal Process |
लाभ | Groww App Se SIP Redeem Karana |
लाभार्थी | Groww App customer (SIP Holder) |
ऐप नाम | Groww App |
आर्टिकल | https://investkaro.net |
Groww App SIP Redeem Online के फायदे और नुकसान
SIP Withdrawal Online के कुछ पयादे और नुकसान इस प्रकार हैं जो की निचे कुछ पोइंटो में दर्शाया गया है.
- अपने कसी भी जरुरत पे आप SIP Withdrawal Online कर अपना पैसा निकल सकते हैं
- अगर कोई निवेशक किसी एजेंट के जरिये अपना SIP Plane लिए गो तो वो भी अपने आम इ अनुरूप खुद से SIP Online Withdrawal कर सकते है.
- आपको कसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना होगा आप अपने घर पर बैठे ही अपना SIP Withdrawal की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.
- आपके SIP Plane लेने के अगर एक साल से कम हुआ होगा तो आपको 15 रूपए प्रति हजार पर देने होंगे.
- आपका SIP Redeem के पैसे 6 से 7 दिन के भीतर आपके खता में आजायेगा.
SIP Withdrawal Procedure In Hindi
SIP Withdrawal Procedure In Hindi में आपके लिए कुछ पॉइंट में आपको बता रहा हूँ जो आपको SIP Withdrawal Online करने में आपको हेल्प मिलेगा.
- अपने मोबाइल में Grow App ओपन करेंगे और उसके जरिये अपना सिप मैनेज करेंगे.
- एप में मेचुअल फंड को सलेक्ट करेंगे और अपना निवेश को चुनेगे.
- चल रहे निवेश पे क्लिक करेंगे और ऊपर राइट साईंड में Cancel SIP का आप्शन दिखाई देगा वहा क्लिक करेंगे.
- सुकरे बाद आपसे पूछा जायेगा की आप कितना अमाउंट निकलना चाहते उस अमाउंट को भरेंगे.
- फिर सबमिट पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही हमरे सामने एक पुष्टि का मैसेज आएगा उस ओके करेंगे .
- उसके बाद डैस बोर्ड में आजायेंगे और जिस कम्पनी में आप पैसा लगाये है उस कंपनी के समें आपका इन्वेस्ट किये हुए पैसे दिखाई देंगे उसपर क्लिक करेंगे.
- क्लिक करते ही Redeem और Invest More का आप्शन आयेगा उसमे से Redeem पे क्लिक करेंगे और जितना अमाउंट केंसल किए थे उसे डालकर Redeem पे सिक्क कर देंगे.
- ऐसे करने से आपका पैसा 6 से 7 दिन के भीतर आपके अकाउंट में आजेगा.
यदि आपको ऊपर दिए गए पॉइंट को पढ़ कर SIP withdrawal करने में कोई प्रोब्लम हो रहा है तो आप निचे दिए गए स्टेप को सही से पढ़िए.
How To Withdraw SIP Money From Groww App
आइये अब How To Withdraw Money From SIP को निचे दिए गए स्टेप में जानते है, कृपया इसे ध्यान से पढ़िए एक एक स्टेप आपके लिए जरुरी है.
Step#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Grow App ओपन करेंगे, ग्रो ऐप ओपेन होते ही आपको कुछ इस प्रकार दिखाई पड़ेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#2. खुले हुए पेज में आपको सबसे पहले Matual Funds पे क्लिक करना होगा उसके बाद Dashboard पे क्लिक करना होगा फिर आपको जो SIP प्लान चल रहा होगा उसपे क्लीक करना होगा इअसे की ऊपर इमेज में बताया गया है.
Step#3. यहाँ पर एक SIP चल रहा है इस लिए आपको एक SIP दिखा रहा है वहा पे क्लिक करने पे बाद आपके सामने उस कंपनी का नाम आजायेगा जिस कंपनी का आपने SIP प्लान लिये है. जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.
Step#4. यहाँ पर आपका Axis Small Cap Fund Direct Growth का प्लान चल रहा है तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक और पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#5. सबसे ऊपर राइट साईंड में आपको Cancel SIP का आप्शन दिखाई पड़ेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दिखिएगा.
Cancel पे क्लिक करने के बाद अगर आपका पैसा एक 1000 से ज्यादा रहेगा तो आपसे पूछे का की आप SIP का कितना रूपया निकलना चाहते है तो आप वहा पर अपना जरुरत के हिसाब से पैसा डाल सकते है या फिर All SIP टिक लगाकर आप Cancel पर क्लिक कर सकते हैं
यहाँ पर एक पुष्टि Massage आएगा जिसे आप पुनः Cancel SIP पे क्लिक कर के अपना सिप कैंसल कर सकते हैं जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#6. अब आपको फिर से डैस बोर्ड में जाना हैं और वहा पे जिस कंपनी का सिप Cancel किए है उसके ऊपर क्लिक करना हैं जैसे की निचे इमेज में धिखई दे रहा है.
Step#7. क्लिक करते ही आपके सामने Redeem और Invest More का आप्शन आजायेगा उसमे आपपको Redeem पे क्लिक करना हैं जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#8. यहाँ आपको जितना अमाउंट कैंसिल किये है उतना अमाउंट डालने का आप्शन आजायेगा, अगर आप पूरा पैसा निकले केलिए Cancel किये है तो आप Redeem All पे टिक लगर Redeem पे क्लीक कर दीजियेगा आपका SIP Withdraw Process में हो जायेगा.
तो इस प्रकार आपका SIP का पैसा आपके खता या Grow App के वालेड में 6 या 7 दिन के अंदर आजायेगा.
Groww App SIP Withdrawal Charges
Join Us
SIP Withdrawal से सम्बंधित सवाल और जवाब -FAQ
क्या हम SIP कभी भी निकाल सकते है?
जी हाँ हम कभी भी SIP Plane से पैसा निकाल सकते हैं परन्तु अगर आपका लॉकिंग प्रियेड के अंदर निकालेंगे तो आपको निकासी रासी के ऊपर चार्ज देना होगा.
भारत के सबसे बड़ी म्युच्युअल फण्ड संस्था कौन सी है.
भारत के सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड संस्था निम्न हैं
1. SBI म्यूच्यूअल फण्ड
2. भारत यूनियन ट्रस्ट ( UTI )
3. रिलायंस म्यूच्यूअल फण्ड
4. इंडिया बुल्स
Grow App के वैलेड से पैसा कितने दिन पे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है.
Grow App Walled से पैसा बैंक में ट्रान्सफर करने के तुरंत आपके खता में आ जाता है.
Groww App SIP Withdrawal Limit
ग्रो ऐप से पैसा निकालने के लिए कोई भी लिमिट नहीं होता है आप जितना बार चाहे उतना बार पैसा निकाल सनते है. और इसमे समय का कोई भी लिमिट नहीं है आप जब चाहे तब दिन या रात में इसे प्रोसेस में डाल सकते है.