ग्रो ऐप से ट्रेडिंग कैसे करते है 2024, Groww App Treding Kaise Kare 2024

दोस्तों ग्रो ऐप ट्रेडिंग के लिए बहुत ही अच्छा ब्रोकर ऐप है जिसके जरिये आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है, आज इस पोस्ट में हम Groww App Treding Kaise Kare के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानेंगे.

सबसे पहले आइये ग्रो ऐप के फीचर के बारे में जानते है, की आखिर आप ग्रो ऐप से क्या क्या कर सकते है. तो आप मेरे आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें ताकि सभी जानकी अच्छा से मिल सके.

Groww App Treding Kaise Kare

Grow App Download

Groww App का इस्तेमाल कैसे करते है

ग्रो ऐप में बहुत सरे फीचर होते है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते है, आप ग्रो ऐप के जरिये शेयर में पैसा लगा सकते है, F&O मे ट्रेडिंग कर सकते है, तथा साथ ही आप ग्रो ऐप के जरिये SIP में इन्वेस्ट भी कर सकते है.

Groww App Treding Kaise Kare

ग्रो ऐप में ट्रेडिंग अलग अलग तरीका से कर सकते है जिसमे से कुछ प्रमुख इस प्रकार है.

  • इक्विटी में ट्रेडिंग
  • इंट्राडे में ट्रेडिंग
  • F&O

इक्विटी में ट्रेडिंग( Equity Trading)

यह ट्रेडिंग प्रक्रिया बहुत ही अच्छी प्रक्रिया है जिसमे यदि अच्छा कंपनी चुन कर सही चुनाव कर के पैसा लगते है तो आपको अच्छा खासा लाभ मिल जाता है

इसको करने में जोखिम बहुत ही कम होता है, इसे बिगनर भी बहुत ही आसानी से कर सकते है

इसमे शेयर कभी भी खरीद कर कभी भी बेच सकते है, इसके लिय को भी आपको समय का प्रतिबन्ध नहीं रहता है.

Groww App Equity Trading Process

  1. सबसे पहले आपको ग्रो ऐप में अकाउंट बनाना है, और उसके डैशबोर्ड में जाना है.
  2. फिर आपको अपने मन पसंद शेयर को सलेक्ट करना है, जिसमे आपको इन्वेस्ट करना है.
  3. उसके बात अपने ग्रो ऐप के पैसा ऐड करना है और शेयर के जितने यूनिट खरीदना चाहते है उसके प्राइस को पे कर के उसे बुक कर सकते है.
  4. शेयर खरीदने के बाद जाब उसके रेट बढ़ जाये तो आप उसे Sell कर प्रॉफिट कमा सकते है.

नोट: शेयर BUY और Sell की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें यहाँ क्लिक करें

इंट्राडे में ट्रेडिंग के फायदें

  • इस प्रक्रिया में आपको शेयर को एक ही दिन के अन्दर में आपको ख़रीदा और बेचा जाता है.
  • इंट्राडे करने के लिए आपको एक निर्धारित समय मिलता है जो की 09:15 से 03:30 के बिच का समय होता है, आपको इसके भीतर ही अपना buy aur Sell की प्रक्रिया को पूरा करना होता है.
  • यदि आप निर्धारित समय के बिच अपने शेयर हो सेल या बाई नहीं करते है तो आपको ब्रोकर के द्वारा ऑटो मैटिक स्कवायर कर दिया जाता है जिसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ता है.
  • इंट्राडे के लिए आपको ब्रोकर के तरफ से 5X तक लीवरेज मिलता है अर्थात यदि आपके पास 1000 हजार रुपये है तो आप 5000 हजार तक का शायर ले सकते है. आपका प्रॉफिट भी 5000 हजार के ऊपर भी होगा.

Intra Day Trading Process

  1. मार्केट खुलने के बाद आपको ग्रो ऐप में जाना है और वहा से किसी भी कंपनी के स्टॉक्स अर्थात शेयर पर क्लिक करना है
  2. और उसे खरीदने या बेचने से पहले ऊपर ऊपर Delivery और IntraDay का आप्शन दिखाई देगा आपको Intraday पर क्लिक करना है
  3. फिर आपको उसे Sell या Buy बटन पर आपको क्लीक करना है.
  4. अंत में आपको जब प्रॉफिट दिखे तो आपको तुरंत Exit बटन पर क्लिक करना होता है.

नोट: Intraday के एक फायदा यह होता है की आप शेयर को खरीदने से पहले बेच भी सकते है और जब रेट कम हो तब उसे खरीद कर प्रॉफिट कमा सकते है. इसे ही Short Sell भी कहते है.

F&O (Future & Option) क्या होता है

  • यह प्रक्रिया ट्रेडिंग का सबसे ज्यादा खतरनाक प्रोसेस होता है यदि आपको इसका ज्ञान न हो या कम हो तो आप इसके तरफ न जाएँ.
  • इसको करने में आपको काफी लोस का भी सामना करना पड़ सकता है.
  • फ्यूचर में आपको कोई भी बस्तु को बाई करने है तो आप जो फिक्स प्रइस पर फ्यूचर बाई किये है उसे चाहे रेट बढे या कम हो उसे रेट पर आपको बेचना होता है.
  • आप्शन ट्रेडिंग में आप को प्राइस फिक्स किये है उसे पढ़ने का इन्तेराज कर सकते है और आपको प्रॉफिट होने पर उसे बेच सकते है.

Groww में F&O (Future & Option) करने का तरीका

  1. सबसे पहले जो स्टॉक्स या एक्स्चेंज F&O में ट्रेडिंग करते है उसे सलेक्ट करना होगा
  2. फिर आपको F&O पर क्लिक करना होगा और उससे सम्बन्धित सभी डाटा को देखना होगा.
  3. पुरे कांफोर्म होने के बाद आपको Call या Put Buy करना होगा
  4. जब मार्किट में बढ़ोतरी का संभावना होता है तो आपको Call Buy करना होगा है.
  5. जब मार्केट में गिरावट का संभावना हो तो आपको PUT Buy करना होता है.

तो इस प्रकार आप F&O में इन्वेस्ट कर सकते है. और पैसा कमा सकते है.

नोट : F&O में बहुत ज्यादा रिस्क होता है, इस लिए पूरी अच्छी तरह से इसे समझे उसके बाद आपको इसमे इन्वेस्ट करना चाहिए.

Join Us

Telegram @investkarodotnet

YouTube @Investkarodotnet

Groww App Treding से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

IPO क्या होता है?

IPO ( Initial Public Offering) इसे प्रारंभिक पब्लिक ऑफरिंग कहते है, इस प्रकिया के द्वारा कोई भी प्राइवेट कंपनी अपमे शेयर को लाकर शर्वाजनिक मोड में आजाती है.

SIP क्या होता है?

SIP ( Systematic Investment Plane) इसके जरिये आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है जो की वन टाइम या एक रेकरिंग तरीका से भी इन्वेस्ट कर अच्छा पैसा बना सकते है. इसको करने में रिस्क बहुत कम रहता है.

CALL & PUT क्या होता है?

शेयर बाजार के सबसे तेजी से लोस या प्रॉफिट करना वाला आप्शन ट्रेडिंग में कॉल और पुट का इस्तेमाल होता है. यदि मार्किट में ऊपर जाने का संभावना है तो कॉल बाई किया जाता है और जब मार्किट निचे जाने के संभावना होता है तो पुट बाई किया जाता है.

Leave a Comment