How to Work Groww App : दोस्तों आपो बता दें की ग्रो ऐप भारत में चलने वाले ब्रोकर ऐप के लिस्ट में दूसरा स्थान पर आता है , आइये इस पोस्ट में में जानते है की ग्रो ऐप कैसे काम करता है.
यदि आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का सोच लिए है तो आपको इन्वेस्ट करने के लिए ग्रोप ऐप बेस्ट है. आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से ग्रो ऐप की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Groww App Kaise Kaam Karta Hai 2024
Article Name | How to Work Groww App |
App Name | Groww App |
Type | Share Bazar Broker In Digital Platform |
Active Clint | 5062064 |
Support In | IPO, Stock, SIP, O&P, Gold, etc. |
Help Line No. | 9108800604 support@groww.in |
Official Website | https://groww.in |
इसे भी पढ़े: शेयर मार्केट के सबसे अच्छे ब्रोकरों का लिस्ट
Groww App क्या काम करता है
आइये ग्रो ऐप के कुछ कार्यो को बताता हु जो की ग्रो ऐप कार्य करता है और सभी इन्वेस्टर का सपोर्ट करता है.
- यदि आप स्टॉक्स में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपका के लिए ग्रोप ऐप काफी यूज फुल है. क्यों की इस ऐप के जरिये आपको अपना चार्ट पैटर्न को जैसे चाहे वैसे देख सकते है और उसे समझ कर आप स्टॉक्स में ट्रेड कर सकते है.
- यदि आप O&F ( Option & Future ) ट्रेड करना चाहते है तो इसके लिय भी ग्रो ऐप बहुत ही यूजफुल है, आपको इसके जरिये मार्केट के सभी लेटेस्ट न्यूज, चार्ट पैटर्न, आकर्षक चार्ट, आदि सभी प्रकार के जानकारी आपको इस ऐप से मिल जाती है जिसके जरिये आपको O&F लेने में बहुत ही सुबिधा होती है.
- इसी प्रकार यदि आपको Mutual Fund में इन्वेस्ट करना है तो आप ग्रोप ऐप के मदत से बहुत ही अच्छी तरह और आसानी से ले सकते है और उसे आप मंथली या वन टाइम का Frequency भी सेट कर सकते है जो की आपको समय समय पर आपको अपडेट भी करता रहता है.
- फिर यदि आप Gold में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप ग्रो ऐप के तरफ जा सकते है यह एक ऐसा ब्रोकर है जो आपको इन्वेस्टमेंट के साथ साथ मार्केट में क्या चल रहा है उसका न्यूज भी देते रहता है. जो की एक इन्वेस्टर के लिए काफी अच्छा होता है.
- इन सभी से आलावा यदि आप ग्रोप ऐप का यूज करते है तो आपको Intraday जैसे सुविधाओ को प्रोवाइड करता है जिसमे आपको एक ही दिन में आपको मार्केट से शेयर खरीद कर बेचना होता है, Intraday करने के लिय आपको ग्रो ऐप 5 गुणा मर्जिंग देता है जिसके आपको ज्यादा लाभ मिलाता है.
- ग्रो ऐप की एक और खासियत है यदि आप लोन के इक्षुक है तो आपको लोन भी प्रोवाइड करता है जो की आपको कभी हेल्प होता है, लेकिन लोन का शर्त होता है की आप उस पैसा से ट्रेडिंग नहीं करेंगे, इसके लिए आपको ग्रो ऐप का पुराना Clint होना जरुरी है.
ऐसे बहुत सरे सुविधा है जो आपको ग्रो ऐप के जरिये मिलता है, तो आपको बोलना चाहूँगा की आप यदि अभी तक ग्रो ऐप डाउनलोड नहीं किये है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर उसे डाउनलोड कर सकते है और ग्रो ऐप का मजा ले सकते है.
Groww App में अकाउंट खोलने में क्या क्या लगता है
Document For Open Demat Account In Groww App : आइये ग्रो ऐप में अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या देना होता है उसके बारे में जानते है और समझते है.
यदि आप ग्रो ऐप में ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते है तो निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होना अनिवार्य है जो की कुछ इस प्रकार है
- Adhar Card
- PAN Cad
- Mobile No ( Adhar Link )
- Email Id
- Live Photo
- Live Signature
Demat Account Kya Hota Hain
आपको शोर्ट में डीमेट अकाउंट के बारे में कुछ जानकारी दे रहा हु जिससे आपको पता चल जायेगा की आखिर डीमेट अकाउंट क्यों जरुरी होता है और यह क्या होता है.
- यदि आप एक ट्रेडर बनाना चाहते है रो आपके पास डीमेट अकाउंट होना जरुरी है, क्यों की ये आपके सभी दस्तावेजो को सुरक्षित रखते है और आप जितने भी शेयर मार्केट में पैसा लगता है आप इसके बिना नहीं लगा सकते है.
- आपको बता दें की डीमेट अकाउंट क्यों जरुरी है क्यों की आज के ज़माने में आप जितने भी शेयर खरीद या बिक्री करते है वे सभी इलेक्ट्रोनिक रूप से करते है जिसमे आप तेजी से अपना निवेश, होल्डिंग, निगरानी, जैसे सभी प्रकार के सुबिधाओ को पहुचता है.
- शेयर बाजार का समय बहुत की कम रहता है जिसके अन्दर आपको शेयर खरीद या बेचना होता है इसके लिए इस सभी कार्यो को जल्द पूरा करने के लिए और सुरक्षित रूप से इसे रखने के लिए हमें डीमेट अकाउंट बहुत ही जूरी होता है.
- यदि आपके पास डीमेट अकाउंट है तो आप भौतिक दस्तावेज की कोई जरुरत नहीं होता है आपको केवल अपने ट्रेड पर ध्यान देना होता है बाकि सभी कार्य आपके डीमेट अकाउंट कर देता है.
ग्रो ऐप का चार्ज कितना है
जितने भी ब्रोकर होते है वे आपको बहुत साडी सुबिधाये देंते है जिससे आपको ट्रेडिंग करने में काफी हेल्प होता है और आप अपने स्टॉक्स या मार्केट के सभी न्यूज को सही तरीका से अपने जरुरत के हिसाब से देख सकते है.
इस सभी सुबिधाओं के लिए जितने भी ब्रोकर होते है आपसे कुछ चार्ज लेते है, ग्रो ऐप भी आपके इस सभी कार्यो के लिए कुछ चार्ज लेता है जो कुछ इस प्रकार है.
Equity Trade Charges
यदि आप Equity में ट्रेड करते है तो आपको कुछ चार्ज पे करने होते है जो की बहु कम होता है आप निचे टेबल में देख सकते है की ग्रो ऐप आपको कितना चार्ज लेता है.
Equity | ||
Regulatory & Statutory Charges | Intraday | Delivery |
STT ( Securities Transaction Tax) | 0.025% | 0.100% |
Stamp Duty | 0.003% | 0.015% |
Exchange Transaction Charge | 0.00345% | 0.00345% |
SEBI Turnover Charge | 0.00010% | 0.00010% |
DP Charges | 0.000% | 13.5 Rupees Per Company |
Futures & Option के चार्ज क्या है
यदि आप F&O ( Futures & Option ) में कार्य करना चाहते है तो आप जानकारी होना चाहिए की आपको उसके लिय कब कब चार्ज देना होता है. आइये निचे टेबल में देखते है.
F&O ( Futures & Options) | ||
Regulatory & Statutory Charges | Futures | Options |
STT ( Securities Transaction Tax) | 0.01% | 0.05% |
Stamp Duty | 0.002% | 0.003% |
Exchange Transaction Charge | 0.002% | 0.053% |
SEBi Turnover Charge | 0.0001% | 0.0001% |
DP Charges | 0.000% | 0.000% |
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- Upstox Se Paisa Kaise Nikale
- Upstox Me Account Kaise Khole
- शेयर मार्केट के सबसे अच्छे ब्रोकरों का लिस्ट
- Upstox Se Paisa Kaise Kamayen
FAQ
Groww App के कुल कितने क्लाइंट है?
आपको बता दें की ग्रो ऐप भरते के जितने भी ब्रोकर ऐप है उसमे क्लिंट के मामले ममे दुसरे स्थान पर आता है , ग्रो ऐप के कुल क्लाइंट 6000000 है.
ग्रो ऐप क्या है?
ग्रो ऐप शेयर बाजार के ब्रोकर है जिसकी ऐप भी जो प्ले स्टोर पर 10M+ Download हुआ है जिसके एक्टिव कस्टमर 6M+ है. यह SEBI के द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप है जिसपर काफी भारतीयों का विश्वाश बना है. और वे इसी ऐप के साथ ट्रेडिंग करते है.
ग्रो ऐप का कस्टमर नंबर क्या है?
बहुत सरे लोग ग्रो ऐप का कस्टमर केयर नुम्बर को सर्च करते है, आप मैं आपको कस्टमर केयर नंबर बता रहा हूँ जो की इंडिया के सबसे फ़ास्ट सर्विस प्रोवाइड करते है और आपका हेल्प करने में लगे रहते है. नंबर है. 9108800604 जिसपर आप कल कर अपने समस्याओ का समाधान करा सकते है और इमेल आईडी support@groww.in पर मेल कर आप उनसे लिखित जवाब या समाधान करा सकते है.