NTPC Green Energy IPO Apply 2024 | NTPC Green IPO बुक कैसे करें?

दोस्तों इस पोस्ट में NTPC Green Energy IPO Apply करने के पूरा शर्तिया प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी लेंगे. आने वाले ग्रीन एनर्जी आईपीओ में सबसे ज्यादा डिमांड होने वाला इस आईपीओ के बारे में एक एक कर पूरी जानकारी लेते है.

NTPC Green Enargy IPO

NTPC Green Energy IPO के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें. इस पोस्ट में आपको NTPC Green Energy IPO Book करने के लिए बहुत ही अच्छा जानकारी मिलने वाला है जो NTPC के द्वारा निर्धारित किया गया है.

NTPC Green Energy IPO Details

Green Energy IPO NameNTPC Green Energy IPO
Issue Size10000 Crore
Minimum Investment Amount14999 Par Lot
NTPC Green Energy SectorSolar, Wind And Hydroelectric Power.
NTPC Green Energy Aim Increase Renewable Energy 60GW Upcoming 2032.
Opening DateUpcoming First Week of November 2024
Article NameInvestkaro.net

इसे भी जरुर पढ़ें : ग्रीन एनर्जी के नए आने वाले IPOs और उसके बारे में जाने.

NTPC Green Energy IPO New Updates

नए अपडेट से साथ NTPC Green Energy के IPO आने वाले नवम्बर 2024 के पहले सप्ताह में लाँच होने की उम्मीद है. कंपनी ने 18 सितंबर 2024 को SEBI के साथ अपना DRHP ( Draft Red Herring Prospectus) सबमिट किया है.

आइये NTPC Green energy IPO के कुछ मुख्य जानकारी लेते है.

  • Issue Size : 10000 Crore
  • Issue Type: Fresh Equity शेयर के सेल की कोई भी घटक नहीं होगा.
  • Purpose: NTPC Renewable Energy Limited को इस नए आईपीओ का लाने का उदेश्य यह है की NREL के लोन को चुकाने और ग्रीन एनेर्जी क्षेत्र में कार्य को बढ़ाने के लिए किया गया है.
  • Listing Date : मीडिया के अनुसार कंपनी ने अपने नए आईपीओ आने वाले नवम्बर 2024 के पहले सप्ताह में लंच करेगी.

इसे भी जरुर पढ़ें: पेपर ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छे ऐप के बारे में जाने.

NTPC Green Energy IPO Booking के लिए KYC ( Document)

आखिर NTPC के आईपीओ के लिए आपको क्या करना होगा, आइये जानते है की आपको कंपनी के आईपीओ को कैसे बुक करें.

आपको बता दे की किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले डीमेट अकाउंट की जरुरत पड़ती है. इसके लिए आपको डीमेट अकाउंट खोलना होगा.

डीमेट अकाउंट के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज (KYC) लगता है जो कुछ इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

NTPC Green Energy IPO Apply के प्रोसेस

NPTC New IPO Booking Process को निचे स्टेप बाई स्टेप दिया गया है, आप उसे ध्यान से पढ़ें और खुद से बुक करें.

Step 1. सबसे पहले आपको अपने डीमेट अकाउंट में लॉग इन होना होगा. जैसे निचे इमेज में ग्रो ऐप में लॉग इन होकर आईपीओ के लिए अप्लाई करने के प्रोसेस को बतारहे है.

IPO Ke Liye Apply

Step 2. जब अपने ग्रो ऐप को लॉग इन करेंगे तो आपको ऊपर दिए गए इमेज के जैसा दिखाई देगा, आपको थोडा निचे के तरफ स्क्रोल करना है.

Product & Tools वाले सेक्टर में आपको IPO का एक आप्शन दिखाई देगा जैसे आपको ऊपर इमेज में देखने को मिल रहा है.

Step 3. अब आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है जहाँ IPO लिखा दिखाई दे रहा है. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके समे दूसरा स्क्रीन कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

IPO Ke Liye Apply Process

Step 4. अब जो आईपीओ ओपन होंगे वह Open वाले सेक्टर में दिखाई देंगे, अब आपको उसके सामने वाले Apply वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

क्लिक करते है आपके सामने IPO के लिए अप्लाई करने का एक पेज खुल जायेगा, जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

IPO Ke Liye Apply book Process

Step 5. सबसे पहले आपको सामने खुले पेज में पूरी जानकारी सही से देखना है, जैसे की ऊपर के इमेज में दिखाई दे रहा है, फिर आपको उसे स्क्रोल कर के उस कंपनी के सभी जानकारी को देखने है.

जब आपको सभी डिटेल समझ में आये तो आप Apply For IPO पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते है आपके सामने सम्बंधित Payment के पेज खुल कयेगा हैसे निचे दिखाई दे रहा है.

IPO Ke Liye Apply book Process

Step 6. यहाँ पर आपको ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार सेट कर लेने है, फिर आपको Continue पर क्लिक करना है. क्लिक करते है आप अपने UPI ID सेट करने का आप्शन दिखाई देगा जसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

आपने अपने Demat Account में जो अकाउंट जोड़े है उससे भी पयेमेंट की प्रकिया को पूरा करना है. आप अपने पसंदीदा UIP ID को चुन लेना है और Apply For IPO पर क्लिक करना है, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

IPO Ke Liye Apply And Payment Process

Step 7. आब आपको अपने फ़ोन पे या गूगल पे जिसे सलेक्ट किये उस ऐप को खोलना है और वहा से अपने पेमेंट को प्रोसेस कर देना है.

तो इस प्रकार आप अपने ब्रोकर ऐप के जरिये आईपीओ खुद से बुक करने के लिए अप्लाई कर सकते है.

नोट : यदि आप IPO Apply करते है और आपको उसके लॉट नहीं मलते है तो आपके द्वारा किये गए पेमेंट आपके अकाउंट में वापस मिल जाता है. आपका एक भी रुपये कटता नहीं.

NTPC Green Energy IPO Conform Booking Trick

यदि आपके पास NTPC का कोई शेयर नहीं है तो आपको पहले कम से कम एक या दो शेयर खरीद कर अपने डीमेट अकाउंट में रख ले.

क्यों की कंपनी के यह भी अनाउंस किया है की 10% आईपीओ अपने पहले के शायर होल्डर को ही देंगे. इसमे यदि आप पहले से इसके शेयर होल्डर रहेंगे तो ज्यादा आसा रहेगा की आप उसे बुक करने में सफल हो पाएंगे.

YouTube

डाउनलोड डीमेट ब्रोकर ऐप

Join Us

Telegram @investkarodotnet

YouTube @Investkarodotnet

सम्बंधित FAQ

NTPC Green Energy Issue Size कितनी है?

कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 10000 करोड़ रुपये इश्यु साइज़ कंफोर्म किया है.

NTPC के इस नए आईपीओ के बिड को कितने में खरीद सकते है?

IPO के बिड के आपको कम से कम 14999 रुपये देने होंगे, जिसके करने छोटे भी इन्वेस्टर इस कंपनी के आईपीओ ले सकते है.

NTPC Green Energy Company क्या करती है?

NTPC Green Energy Limited Company, Solar, Wind And Hydroelectric Power के ऊपर कार्य करती है. इस कंपनी का लक्ष आने वाले 2036 तक 60 GW Energy देना है.

1 thought on “NTPC Green Energy IPO Apply 2024 | NTPC Green IPO बुक कैसे करें?”

Leave a Comment