Upcoming Green Energy IPO In 2024 | ग्रीन एनर्जी के आने वाले न्यू IPOs

Upcoming Green Energy IPO : दोस्तों अभी तक जितने भी ग्रीन एनर्जी सेक्टर से IPO लंच हुए है सभी मार्किट में धूम मचाया हुआ है. इस लिए सभी इन्वेस्टर आने वाले ग्रीन एनर्जी के नए IPOs का इन्तेजार जरुर करेंगे.

Upcoming Green Enargy IPOs 2024

मेरे इस पोस्ट में आनेवाले सभी नए ग्रीन एनर्जी IPOs के बारे में एक एक कर के बिस्तर से जानकारी दिया गया है. तो आपको मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

IPO क्या है ?

IPO ( Initial Public Offering ) एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे यदि कोई कंपनी अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाना चाहते है, या फिर कोई नयी कंपनी अपने पूंजी को ज्यादा बड़ा करना चाहती है तो वो अपने कंपनी का IPO लंच करते है, ताकि पब्लिक अपना पैसा लगाकर इस कंपनी का हिस्सा बन सके.

कोई भी कंपनी IPO लंच करने से पहले सेबी (SEBI) द्वारा दिए गए सभी नियम को पहला करना पड़ता है, साथ ही उस कंपनी को IPO लंच करने के सभी कारण को बताना पड़ता है, की आखिर वो किस लिए आईपीओ लंच कर रहे है.

IPO लंच होने के बाद यह ज्यादा किन तक अपने प्रथम स्टेज में नहीं रहता है यह 3 दिन से 10 दिन के भीतर अपने दुसरे स्टेप अर्थात स्टॉक्स मार्किट में लिस्ट होता है. जहाँ से लोग इसके स्टॉक्स खरीद और बेच कसते है.

Green Energy IPO क्या है?

Green Energy IPO ( Initial Public Offering ) एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे ग्रीन एनर्जी में कार्य करने वाले कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के मकसद से पैसा इक्कठा करना चाहते है जिसके लिए वे अपने कंपनी का शेयर को डायरेक्ट बेचना चाहती है, जिसके जरिये निवेशक आसानी से और सस्ते दर पर शेयर ले सके.

Green Energy Sectors & Work

ऐसी कंपनी जो ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में कार्य करती है उसे ग्रीन एनर्जी कंपनी कहते है. जैसे की कुछ सेक्टर आपको निचे Table में देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : ग्रो ऐप के जरिये ट्रेडिंग करना आसानी से सीखें..

Green Energy SectorGreen Energy Work Process
Solar EnergySolar Panels And Photovoltaic Systems
Wind EnergyWind Turbines And Wind Farms
Hydropower EnergyDams And Run of the River Projects
Biomass EnergyOrgainc Materials Se Energy Utpann karana
Geothermal EnergyEarth Ke Andar Se Heat Ka Istemal
Tidal EnergySamundar Ke Lehron Se Energy Utpann Karana
Hydrogen Fuel CellsHydrogen Ko Energy Mein Badalna

डीमेट अकाउंट खोलने के लिए डाउनलोड करे ग्रो ऐप

Upcoming Green Energy IPOs Name

  • NTPC Green Energy
  • Adani Green Energy
  • ReNew Power
  • Tata Power Renewable Energy
  • O2 Power

NTPC Green Energy Works

NTPC Limited इंडिया के बड़ी पॉवर प्रोडूसर है जो की अपना ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भी कार्य को बहुत सरे सेक्टरो में फैलाया है जिसके कुछ पॉइंट निचे है.

  • Renewable Energy Capacity : NTPC का लक्ष सौर, पवन और जल विधुत पर ध्यान केंद्रित करते हुए आने वाले 2032 तक 60 गीगावाट की क्षमता हासिल करना है.
  • Solar Project : NTPC ने कई सौर पार्क स्थापित किये है और देश भर में चल रहे सौर उर्जा परियोजनाओ में भी निवेश कर रही है.
  • Wind Energy : NTPC ने अपने कुल उत्पादन क्षमता में नवीकरण उर्जा की बढ़ाने के लक्ष में योगदान करते हुए पवन उर्जा के परियोजनाए भी विक्सित कर रही है.
  • Hydrogen Initiatives : NTPC एक स्वच्छा उर्जा की की रूप में हाईड्रोजन की खोज कर रहा है, और Hydrogen उत्पाद के लिए अनुसंधान और विकास में जीवेश भी कर रहा है.
  • Sustainability Goals: NTPC अपने कार्बन पदचिन्ह को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और आनेवाले 2070 तक सुध और शून्य उत्सर्जन हासिल करना है.

Adani Green Energy Works

Adani Green Energy भारत के नवीकरण उर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाडी है | कंपनी के बारे में निचे कुछ पॉइंट इस प्रकार है .

  1. Diversified Portfolio : AGEL सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा के परियोजनाओ पर ध्यान केन्द्रित करता है, जिसका लक्ष टिकाऊ उर्जा समाधानों की एक बिस्तृत श्रंखला प्रदान करना है.
  2. Capacity Expansion : कंपनी का लक्ष आने वाले 2025 तक 25 गीगावाट नाविकरनिया उर्जा क्षमता हासिल करना है , जो की हमारे भारत के स्वच्छ उर्जा लक्ष्यों में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देगा.
  3. Global Presence : मुख्य रूप से भारत पर ध्यान केन्द्रित करते हुए Adani Green Energy अपने नाविकरानीय उर्जा पदचिन्ह का विस्तार करने के लिए अंतरराष्ट्रिय बाजारों की भी खोज कर रहा है.
  4. Sustainability Commitment : AGEL कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और स्वच्छ उर्जा स्त्रोतों की ओर वैश्विक परिवर्तन का समर्थन करता है.
  5. Innovative Projects : कंपनी सौर पार्क और पवन फार्म सहित कई बड़े पैमाने की परियोजनाओं में शामिल है, जो इसे भारत में सबसे बड़े नाविकरानिए उर्जा डेवलपर्स में से एक बनाती है.
  6. Investment And Growth : AGEL ने अपने विस्तार और हरित उर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित किया है |

ReNew Power Green Energy

ReNew Power भारत की बड़ी नवीकरण उर्जा कंपनियों में से एक है. जो टिकाऊ उर्जा समाधानों पर घ्यान केन्द्रित कराती है. ReNew Power के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है

  1. Diverse Energy Portfolio : कंपनी सौर, पवन और जल विधुत सहित विभिन्न नाविकरनिये उर्जा क्षेत्र में कम कराती है.
  2. Capacity Goals : ReNew Power का लक्ष्य 2025 तक 20 गीगावाट की क्षमता हासिल करना है, जो की भारत के नाविकरनिये उर्जा के लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
  3. Large Scale Projects : कंपनी ने पुरे भारत में कई बड़े पैमाने पर सौर और पवन परियोजनाए विक्सित की है, जिससे यज इस क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गई है.
  4. Sustainability Focus : ReNew Power जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्बन उर्सर्जन को कम करने और स्वच्छ उर्जा को बढावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
  5. International Expansion : कंपनी भारत से बाहर अन्य देशो में संभावित परियोजनाओं सहित अवसर तलाश रही है.
  6. Innovative Solutions : कंपनी नविकरनिये उर्जा उत्पादन की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए नविन प्रोधोगिकियों और समाधानों में निवेश करता है.

Tata Power Renewable Energy

Tata Power Renewable Energy Limited (TPREL) भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर की सहायक कंपनी है. TEIL की स्थापना भारत के समग्र उर्जा मिश्रण में स्वच्छ और टिकाऊ उर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ, नाविकरनीय उर्जा क्षेत्र में टाटा पावर के प्रयासों का नेत्रित्व करने के लिए की गई थी.

  1. Focus On Renewable Sources : TPREL सौर, पवन और हाइब्रिड बिजली प्रणालियों सहित विभिन्न स्त्रोतों से नाविकरिये उर्जा के दोहन पर ध्यान केंद्रित करता है. यह उपयोगिता पैमाने की परियोजनाएं, छत पर सौर स्थापना और वितरित उत्पादन परियोजनाएं विकसित करता है.
  2. Capacity And Growth : TPREL अपने नाविकरिये उर्जा पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रहा है, नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी के पास विभिन्न नाविकरनिये उर्जा स्त्रोतों से 3 गीगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता है, और यह भारत को अपने महत्वाकांक्षी नाविकरिये उर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण विस्तार का लक्ष्य रख रही है.
  3. Key Projects :
  • Wind Power : TPREL गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडू जैसे राज्यों में महत्वपूर्ण क्षमता वृद्धि के साथ, पुरे भारत में कई पवन फार्म संचालित करता है.
  • Solar Power: इसने बड़े पैमाने पर सौर उर्जा संयत्र और छत पर सौर परियोजनाएं विकसित की है, जिसमे भारत की सबसे बड़ी सौर स्थापना भी शामिल है.
  • Hybrid Projects : TPREL अधिक सुसंगत विजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए सौर और पवन परियोजनाओं के एकीकरण की भी खोज कर रहा है.

4. Corporate And Residential Solutions

बड़े उपयोगिता स्तरीय परियोजनाओं के आलावा, TPRIL इसमें शामिल है.

  • Rooftop Solar Installations for Residential And Commercial Customers.
  • Solar Microgrids and solar pumps For Rural Electrification And Agriculture.

5. Sustainability Goals : एटा पावर कार्बन तटस्थता प्राप्त करने और 2030 तक 450 गीगावाट नाविकरनिये उर्जा उत्पन्न करने के भारत के लक्ष्य में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसने जीवाश्म इंधन आधारित विजली उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करके और नविकरनिये उर्जा पर अपना ध्यान बढाकर अपने कार्बन पदचिन्ह को कम करने का वादा किया है.

6. Collaboration And Innovation : TPREL स्वच्छ उर्जा में परिवर्तन का समर्थन करने के लिए उर्जा भण्डारण, स्मार्ट ग्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन बुनियादी ढांचे में विभिन्न साझेदारियों अनुसंधान एवं विकास पहलों और तकनिकी नवाचारों में भी शामिल है.

O2 Power

O2 पावर एक भारतीय नविकरनिये उर्जा कंपनी है जो उपयोगिता स्तरीय सौर और पवन उर्जा परियोजनाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करती है. इसकी स्थापना 2019 में भारत के बढ़ते नविकरिये उर्जा बाजार में लाभ उठाने के लिए वैश्विक निवेशकों के समर्थन से अनुभवी पेशेवरों की एक टीम द्वारा की गई थी.

Founding and Investment: O2 पावर की स्थापना दो प्रमुख वैश्विक निवेशकों EQT इन्फ्रास्ट्रकचर और टेमासेक के समर्थन से की गई थी | EQT इन्फ्रास्ट्रकचर EQT, एक स्वीडिश निजी इक्विटी फर्म का एक हिस्सा है, और टेमासेक एक सिंगापुर सर्कार के स्वामित्व वाली निवेश कंपनी है, ये कम्पनियाँ महत्वपूर्ण पूंजी और विशेषज्ञता लाती है, जिससे O2 पावर को भारतीय नाविकरनिये उर्जा क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलती है.

Leadership: O2 पावर का नेतृत्व उर्जा और बुनियादी ढाचे में मजबूत पृष्ठभूमि वाली एक अनुभवी टीम द्वारा किया जाता है. सिईओ पराग शर्मा सहित नेतृत्व टीम के प्रमुख सदस्यों के पास नविकारियें उर्जा में दशकों का अनुभव है और उन्होंने भारत और विदेशों में प्रमुख उर्जा कंपनियों के साथ काम किया है.

Focus on Solar and Wind Power:

  • Solar Power : कंपनी पुरे भारत में बड़े पैमाने पर सौर उर्जा परियोजनाए विकसित करने में शामिल है. इसका लक्ष्य देश की सौर उर्जा में योगदान देकर भारत को स्वच्छ उर्जा स्त्रोतों की और बढ़ाने में मदद करना है.
  • Wind Power : O2 पावर उर्जा पर भी ध्यान केंद्रित करता है, दोनों स्टैंड अलोन पवन फार्मों और हाईब्रिड परियोजनाओं के माध्यम से जो उर्जा उत्पादन को अनुकूलित करने के लिए सौर और पवन उर्जा को जोड़ते है.

Capacity and Expansion : कंपनी की आने वाले वर्षो में 4 गीगावाट से अधिक का नाविकरनिये उर्जा पोर्टफोलियो विकसित करने की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें विभिन्न भारतीये राज्यों में फैली सौर और पवन दोनों परियोजनाओं का मिश्रण शामिल है.

इसे भी पढ़ें : सबसे अच्छे पेपर ट्रेडिंग ऐप के बारे में जाने पूरी डिटेल के साथ

Upcoming Green Energy IPOs Lot Size & Price

New Green Energy IPO NAMEISU SIZE Lunching Date
NTPC GREEN ENERGY IPO1000 CroresNovember 2024
Adani Green Energy IPONot ConformPending Official Announcement
ReNew Power Green Energy IPONot ConformPending Official Announcement
Tata Power Renewable Energy IPONot ConformPending Official Announcement
O2 Power Green Energy IPONot ConformPending Official Announcement

NTPC Green Energy IPO Price कितना होने वाला है.

वैसे तो अभी कंपनी के तरफ से को भी अनाउंस नहीं हुआ है पर अनुमान कर्ताओं के अनुसार यह 100 रुपये के निचे ही खुलने वाला है.

NTPC Green Energy IPO Listing Date

वैसे तो अभी NTPC Green Energy IPO Lunch Date नहीं कंफोर्म हुआ है पर कंपनी अपनी सभी दस्तावेज 18 सितम्बर को SEBI को सबमिट कर चुकी है.

बताया जा रहा है की NPTC ग्रीन एनर्जी आईपीओ आने वाले नवम्बर मंथ के फर्स्ट वीक (First Week) में आने की संभावना है.

Join Us

Telegram @investkarodotnet

YouTube @Investkarodotnet

FAQ

NTPC Green Energy IPO Lot Size कितना है?

NTPC अपना आईपीओ 1000 करोड़ से Issu कर रही है, जिसका लॉट साइज़ 100 के अन्दर रहने वाला है.

NTPC Green Energy IPO Bidding Date कब है?

ये तो कांफोर्म है की NTPC Green Energy IPO लंच 2024 में ही कर रही हैं, जिसका बिडिंग डेट नवम्बर के फर्स्ट सप्ताह में हो सकता है. और जल्द ही शेयर बाजार में लिस्टिंग भी हो जायेगा.

आनेवाले समय में ग्रीन एनर्जी के कौन कौन IPO आने वाले हैं?

आपको कुछ आईपीओ के नाम बता रहें है जो जल्द ही मार्किट में लंच होने वाले है, जो की कुछ इस प्रकार है.
1. NTPC Green Energy
2. Adani Green Energy
3. ReNew Power
4. Tata Power Renewable Energy
5. O2 Power

Leave a Comment