दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट के जरिए Angel One Demat Account Opening प्रोसेस को पूरी स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है, तो आइये इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते है और Free Demat Account Open कैसे होता है, उसे जानते है.

इस पोस्ट में एंगेल वन के सभी डिटेल को एक एक कर बताया गया है, साथ ही आपको यह भी पता चलजायेगा की आखिर एंजेल वन में कई सरे फीचर है.
Free Demat Account Open In Angel One
आर्टिकल नाम | Angel One Demat Account Opening |
एंजेल वन एक्टिव क्लाइंट | 46757542 |
Finance Year | 2024-2025 |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.5* |
एंजेल वन ऐप डाउनलोड | Download |
आर्टिकल | Investkaro.net |
Groww App Account Opening Online Process हिंदी में जाने.
Angel One Account Opening KYC
Angel One में अकाउंट खोलने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होता है, जो की कुछ इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- PAN Card
- Email Id
- Mobile Number
- Live Photo
- Digital Signature
Angel One Demat Account Opening के फायदा
यदि आप एंजेल वन में अपना डीमेट अकाउंट खोलते है तो आप बहुत सरे प्रोडक्ट के ऊपर इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग कर सकते है. जिसमे कुछ प्रमुख इस प्रकार है.
- Equity Trading
- Currency Trading
- Commodities Trading
- F&O Trading
- Margin Trading Facility
इसके आलावा यदि आप Angel One में डीमेट अकाउंट खोलते है तो आपको कुछ प्रमुख सर्विसेज मिलती है जो की कुछ इस प्रकार है. जैसे की आपको निचे लिस्ट में मिलेगा.
- Demat Account
- Trading Account
- Margin Account
- Intraday Trading Account
- IPO Account
- Stock Advisory
- Loan Against Share
Angel One Account Opening Charge
वैसे तो Angel One Account Opening Charge बिलकुल जीरो है पर इसको यूज करते समय आपको कौन से आर्डर पर चार्ज देना है और कौन से आर्डर पर चार्ज नहीं देना है, तो आइये इसे समझते है.
Equity Delivery Charge : Angel One Demat Account में यदि आप इक्विटी डिलीवरी में ट्रेड करते है तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देंना होता है, ओभी पुरे लाइफटाइम के लिए.
Charges 20 Or 0.25% ( Whichever is Lowes) : यदि आप एंजेल वन से कुछ सर्विसेज का यूज करते है तो आपको Per Executed Order पर ये चार्ज देने होते है, यहाँ यदि आपकी ट्रेडिंग अकाउंट कम है और आपको चार्ज पे करते समय जो 20 रूपए या 0.25 % जो कम होगा वही देना होता है.
जिस ट्रेडिंग पर आपको चार्ज देना होता है उसमे से कुछ इस प्रकार है.
- Intraday
- F&O Trading
- Commodities & Currencies
Free Demat Account Open In Angel One
आइये निचे दिए गए कुछ स्टेप को फ्लोअप कर के जानते है की आखिर Angel One में डीमेट अकाउंट कैसे खुलेगा.
Step#1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Angel One App डाउनलोड करना है, इसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
Step#2. Angel One App Download करने के बाद आपको अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लेना है, फिर आपको उसे खोलना है, ऐप को खोलने के बाद आपको निचे SignUp पर क्लिक कर देना है.
क्लिक करते है आपके सामने अपना मोबाइल नंबर डालने का आप्शन दिखाई देगा जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है.

Step#3. जैसे ही आप मोबाइल नंबर दल कर आगे बढ़ेंगे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई कर लेना है.
OTP Verify करने के बाद आपको आगे अपना इमेल आईडी देना होता है यदि उसी मोबाइल का इमेल देना चाहते है तो आपको Continue With Google वाला आप्शन पर क्लिक करना है, और अपना इमेल सलेट कर आगे बढ़ जाना है.
Step#4. फिर आपके सामने आपका PAN नंबर डालने का आप्शन आएगा, आपको उसे सही से भर लेना है, और आगे बढ़ जाना है.

आगे बढ़ते है आपसे आपका आधार नुबेर पूछा जायेगा जिसे सही से भर लेना है, और आधार नंबर से जो मोबाइल जुड़ा है उसपर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करा लेना है.
Step#5. सभी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपका डीजीलौकर में लॉग इन होने लिए पासवर्ड डालना होता है,
यदि आप अपना डीजीलौकर का पासवर्ड नहीं जानते है. तो आपको Forget Security Pin वाला आप्शन पर क्लिक करना है. और अपना PAN CARD वाला जन्म तिथि डालकर नया पासवर्ड सेट कर लेना है.
कुछ देर वेरीफाई होने के बाद आप फिर से डीमेट अकाउंट ओपनिंग आगले पेज पर पहुच जायेंगे. जहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट सलेक्ट करना होता है.
Step#7. बैंक अकाउंट सलेक्ट होने के बाद सभी डिटेल को सही से मिला लेना है और आगे बढ़ जाना है. फिर अगला पेज पर आपको अपना सेल्फ पिक्चर लाइव में खीचने का आप्शन आएगा उसे सेट कर लेना है.
फोटो सेट करने के बाद आपको अगला पेज में आपके मोबाइल के स्क्रीन पर ही अपना सिगनेचर करना होता है.
और अंत में सभी प्रकिया पूरा करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना होता है, इसके लिए आपको 3 दिन तक इन्तेराज करना होता है. और अंत में आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिये आपका अकाउंट ओपन होने का सूचना मिल जाता है.
तो इस प्रकार आप Angel One me Demat Account Open Kar Sakte hai.
Angel One Demat Account AMC Charges
AMC ( Annual Maintenance Charge) : दोस्तों यदि आप Angel One में अपना डीमेट अकाउंट खोने है तो आपको 1st Year के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है.’
वही एंजेल वन 2nd Years के लिय अकाउंट होल्डर को सालाना 240 रुँपये या 20 प्रति मंथ देने होते है, जो की नार्मल अकाउंट होल्डर के लिए है.
सम्बंधित पोस्ट
- Groww App में IPO के लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस हिंदी में.
- ग्रो ऐप से ट्रेडिंग कैसे करते है पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें.
- शेयर मार्केट ब्रोकर लिस्ट को देख कर अपने सही ब्रोकर चुने.
Join Us
AMC Charge क्या है?
AMC Charge ( Annual Maintenance Charge) एक वार्षिक फ़ीस है तो की डीमेट अकाउंट के ऊपर लगता है.
यह एक ऐसा चार्ज है जिसे ब्रोकर आपके डीमेट को मेंटेन कर के रखने में जो हेल्प करता है उसके लिए कुछ चार्ज लेता है.
इसमे एंजेल वन का वार्षिक चार्ज 240 रूपए है जो की पहला वर्ष विलकुल मुफ्त है और दूसरा साल से आपको इसे पे करना होगा.
Angel One Demat Account Clouse कैसे करे?
दोस्तों यदि आप अपना डीमेट अकाउंट को क्लोज करना चाहते है तो आप बहुत ही आसान तरीका से इसे कर सकते है.
इसके लिए आपने एंजेल वन के ऐप में लॉग इन होना है और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है और सबसे निचे अकाउंट क्लोज़र का इप्तिओं दिखाई देगा उसपर क्लिक कर प्रोसेस को पूरा कर उसे क्लोज कर सकते है.
Angel One Demat Account कितने दिन में एक्टिव हो जाता है?
Angel One Demat Account प्रोसेस करने के बाद 2 या 3 दिन में अकाउंट खुल जाता है. जिसकी नोटिफिकेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाता है.