दोस्तों मेरे इस पोस्ट Apply In IPO At Groww App को पढ़ कर आप बहुत ही आसानी से Groww App में IPO के लिए आवेदन करना सिख जायेंगे.
तो आपको इसके लिए मेरे इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ने की जरुरत है. ताकि ग्रो ऐप के द्वारा आईपीओ को खरीदना आपके लिए बहुत ही आसन हो जाये.
How To Apply In IPO At Groww App
आर्टिकल नाम | Groww App में IPO के लिए आवेदन |
Invest For | IPO (Initial Public Offering) |
Applying Process | Online IPO Apply |
IPO Lock In Period | 3 To 10 Days |
Minimum Lot | Minimum 1 Lot |
Article | Investkaro.net |
इसे भी पढ़ना चाहिए : ग्रो ऐप से ट्रेडिंग करना सीखिए हिंदी में.
आईपीओ क्या है?
दोस्तों जबभि कोई कंपनी अपने शेयर को फर्स्ट टाइम अपने शेयर को पब्लिक के बिच शेल करती है तो उसे हम IPO (Initial Public Offering ) कहते है.
आईपीओ (IPO) क्यों लाया जाता है?
सभी कम्पनियाँ अपने बिजनेश को बढ़ाने, अपने कर्जो को चुकाने, नया प्रोजेक्ट को लेन या फिर किसी और कंपनी को खरीदने के लिए IPO जरी करती है. जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पब्लिक शेयर लेकर अपने कार्यो को पूरा कर सके.
आईपीओ (IPO) लाने के लिए क्या करना पड़ता है?
किसी भी कंपनी को आईपीओ (IPO) लेन के लिए अपने कंपनी के एक डिटेल डॉक्यूमेंट बनानी होती है, जिसे DRHP कहते है. जिसमे कंपनी अपने सभी जानकारियों को अच्छी तरह दर्शाती है. जैसे : कंपनी की पूरी हिस्ट्री, आईपीओ लाने के कारण, इनकम, कर्ज, आदि.
और अपना DRHP को SEBI के पास सबमिट कर देती है. और सेबी उस डॉक्यूमेंट को रिव्यू करने के बाद कंपनी को IPO लेन की प्रमिशन देती है.
जब कोई कंपनी अपने IPO को लती है तो वह उसे 3 से 4 दिन तक ओपन रहती है, जिसे हम ओपनिंग प्रियेड भी कहते है, निर्धारी शमय के बाद IPO शेयर मार्किट में लिस्ट हो जाती है.
और सभी को उनका अलाटमेंट उनके डीमेट अकाउंट में दिखने लगता है. जिन्होंने आईपीओ बाई किये रहते है.
IPO Apply करने के लिए जरुरी दस्तावेज
दोस्तों आईपीओ के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले एक डीमेट अकाउंट की जरुरत होती है, जिसके लिए हम आपको ग्रो ऐप के लिए सजेशन करेंगे.
ग्रो ऐप में अकाउंट खोलने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है, आपको ग्रो ऐप डीमेट अकाउंट खोलने के सभी प्रोसेस को बहुत ही बिस्तर से बताया गया है.
आईपीओ के लिए जरुरी KYC
- Aadhar Card
- PAN Card
- Bank Statment
- Mobile Number
- Email ID
Note : ऊपर दिए गए डोक्युमेंट के नाम आपको आईपीओ के लिए आवेदन के समय नहीं लगता है पर जब आप डीमेट अकाउंट खोलेंगे उस समय ये सभी दस्तावेज देना होता है.
आपको इसे भी पढ़ें : सबसे अच्छे पेपर ट्रेडिंग ऐप के बारे में जानकारी लें ओ भी हिंदी में.
Groww App के द्वारा आईपीओ में निवेश कैसे करें (Quick Process)
- सबसे पहले आपको ग्रो ऐप खोलना है और लॉग इन हो जाना है.
- फिर Product & Tools सेक्शन में IPO पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही जितने भी IPO ओपन रहेंगे सभी एक लिस्ट में दिखाई देंगे.
- फिर आपको जिस आईपीओ में अप्लाई करना है उसके सामने क्लिक करना है.
- सामने सभी डिटेल को सभी से चेक कर उसे बुक कर लेने है.
यदि आप ऊपर दिए गए Quick Process को करने में कोई दिक्कत हो तो आप निचे दिए गए स्टेप्स के पालन कर आप बहुत ही आसानी से Groww App से IPO के लिए अप्लाई कर सकते है.
Groww App में IPO के लिए आवेदन कैसे करे?
IPO Apply Online At Groww App : ग्रो ऐप के द्वारा ऑनलाइन आईपीओ अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें.
Step 1. सबसे पहले आपको अपने डीमेट अकाउंट में लॉग इन होना होगा. जैसे निचे इमेज में ग्रो ऐप में लॉग इन होकर आईपीओ के लिए अप्लाई करने के प्रोसेस को बतारहे है.
Step 2. जब अपने ग्रो ऐप को लॉग इन करेंगे तो आपको ऊपर दिए गए इमेज के जैसा दिखाई देगा, आपको थोडा निचे के तरफ स्क्रोल करना है.
Product & Tools वाले सेक्टर में आपको IPO का एक आप्शन दिखाई देगा जैसे आपको ऊपर इमेज में देखने को मिल रहा है.
Step 3. अब आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है जहाँ IPO लिखा दिखाई दे रहा है. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके समे दूसरा स्क्रीन कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step 4. अब जो आईपीओ ओपन होंगे वह Open वाले सेक्टर में दिखाई देंगे, अब आपको उसके सामने वाले Apply वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते है आपके सामने IPO के लिए अप्लाई करने का एक पेज खुल जायेगा, जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step 5. सबसे पहले आपको सामने खुले पेज में पूरी जानकारी सही से देखना है, जैसे की ऊपर के इमेज में दिखाई दे रहा है, फिर आपको उसे स्क्रोल कर के उस कंपनी के सभी जानकारी को देखने है.
जब आपको सभी डिटेल समझ में आये तो आप Apply For IPO पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते है आपके सामने सम्बंधित Payment के पेज खुल कयेगा हैसे निचे दिखाई दे रहा है.
Step 6. यहाँ पर आपको ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार सेट कर लेने है, फिर आपको Continue पर क्लिक करना है. क्लिक करते है आप अपने UPI ID सेट करने का आप्शन दिखाई देगा जसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
आपने अपने Demat Account में जो अकाउंट जोड़े है उससे भी पयेमेंट की प्रकिया को पूरा करना है. आप अपने पसंदीदा UIP ID को चुन लेना है और Apply For IPO पर क्लिक करना है, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step 7. आब आपको अपने फ़ोन पे या गूगल पे जिसे सलेक्ट किये उस ऐप को खोलना है और वहा से अपने पेमेंट को प्रोसेस कर देना है.
तो इस प्रकार आप अपने ब्रोकर ऐप के जरिये आईपीओ खुद से बुक करने के लिए अप्लाई कर सकते है.
नोट : यदि आप IPO Apply करते है और आपको उसके लॉट नहीं मलते है तो आपके द्वारा किये गए पेमेंट आपके अकाउंट में वापस मिल जाता है. आपका एक भी रुपये कटता नहीं.
Free Download Share Broker App
Join Us
सम्बंधित FAQ
IPO से कमाई कैसे होती है?
आप सभी को पता ही होगा की आईपीओ के जरिये सभी कंपनी फंड इक्कठा करती और अपने बिसिनेस की तरक्की में लगाती है, जिससे आईपीओ लेने वाले व्यक्ति उस कंपनी में हिसेदारी ले लेते है. अर्थात कंपनी की फायदा आईपीओ लेने वाले की फायदा.
एक लॉट का मतलब क्या होता है?
कंपनी की एक्सचेंज ट्रेडर फंड की कीमत के अनुसार लॉट फिक्स किये जाते है जो एक लॉट में 100 से भी ज्यादा शेयर भी हो सकते है.
आईपीओ में कितना पैसा लगाना चाहिए?
आपको बतादें की सेबी के अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि आईपीओ में पैसा लगाना चाहते है तो उनके पास कम से कम 10000 रुपये होने जरुरी है. यदि किसी व्यक्ति के पास इससे कम रुँपये हो तो वह आईपीओ के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.
बात आती है की किसी को कितना पासा लाना चाहिए, उसपर व्यक्ति के इनकम के ऊपर निर्भर करता है. रेगुलर इन्वेस्टर के लिए यह लिमिट 2 लाख है.