Hyundai Motor IPO 2024 | हुंडई मोटर आईपीओ आवेदन कैसे करे, Listing Date,

Hyundai Motor IPO – दोस्तों इस पोस्ट में हम Hyundai Motor India Limited IPO के बारे में पूरी जानकारी देंगे,जैसे की – IPO का ओपनिंग डेट,प्राइस बैंड , कम्पनी काम क्या करते है , और भारतीय ऑटो मोबाइल में इसका कैसा प्रदर्शन है,etc .. IPO Apply करने से पहले एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा । कंपनी ने इस IPO का प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर फ‍िक्‍स क‍िया है। यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा, जिसका आकार 27,870 करोड़ रुपये होगा।

Hyundai Motor India Limited

  • ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की स्थापना मई 1996 में हुई थी और यह ह्यूंडई मोटर ग्रुप का हिस्सा है, जो यात्री वाहन (passenger vehicle) बिक्री के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (“OEM“) है।
  • कंपनी विश्वसनीय, फीचर-समृद्ध और नवीनतम तकनीक पर आधारित चार पहिया यात्री वाहनों का निर्माण और बिक्री करती है। इसके अलावा, कंपनी ट्रांसमिशन और इंजन जैसे कल-पुर्जों का भी उत्पादन करती है।
  • ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदान करती है और पूरे भारत में 1,366 बिक्री केंद्र और 1,550 सर्विस पॉइंट का नेटवर्क संचालित करती है।
  • 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी ने भारत और निर्यात के माध्यम से लगभग 1.2 करोड़ यात्री वाहन (passenger vehicle) बेचे हैं।
  • कंपनी सेडान, हैचबैक, एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) सहित चार पहिया यात्री वाहनों का निर्माण और बिक्री करती है।
  • कंपनी के मॉडल्स में ग्रैंड i10 NIOS, i20, i20 N लाइन, AURA, एलांट्रा, वेन्यू, वेन्यू N लाइन, वरना, क्रेटा, क्रेटा N लाइन, अल्कजार, टक्सन और ऑल-इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 शामिल हैं।
  • 31 दिसंबर, 2023 तक, कम्पनी ने भारत में 363 डीलर कंपनियों के साथ वितरण और बिक्री के लिए साझेदारी की थी।
  • HMIL का विनिर्माण संयंत्र चेन्नई के पास स्थित है, जहां कंपनी अपने सभी वाहन मॉडल का उत्पादन करती है। कंपनी अपने उत्पादों का निर्यात अफ्रीका, मध्य पूर्व, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान

Hyundai Motor IPO Details

IPO DateOctober 15, 2024 to October 17, 2024
Listing DateTuesday, October 22, 2024
Face Value₹10 per share
Price Band₹1865 to ₹1960 per share
Lot Size7 Shares
Total Issue Size142,194,700 shares
(aggregating up to ₹27,870.16 Cr)
Offer for Sale142,194,700 shares of ₹10
(aggregating up to ₹27,870.16 Cr)
Employee DiscountRs 186 per share
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share holding pre issue812,541,100
Share holding post issue812,541,100

Hyundai Motor India Limited IPO – कर्मचारियों के लिए खुसखबरी मिलेगी 186 रुपये का फायदा

अगर आप भी Hyundai Motor India Limited का कर्मचारी है तो आप भी इसके फायदा जरूर उठाये
Hyundai Motor India Limited IPO इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए इश्यू प्राइस पर 186 रुपये की छूट पर 778,400 शेयरों तक का आरक्षण शामिल है।

इसे भी जरुर पढ़ें : ग्रीन एनर्जी के नए आने वाले IPOs और उसके बारे में जाने.

Hyundai Motor IPO Timeline (Schedule)

हुंडई मोटर आईपीओ 15 अक्टूबर 2024 को खुलेगा और 17 अक्टूबर 2024 को बंद होगा।

IPO Open DateTuesday, Oct 15, 2024
IPO Close DateThursday, Oct 17, 2024
Basis of AllotmentFriday, Oct 18, 2024
Initiation of RefundsMonday, Oct 21, 2024
Credit of Shares to DematMonday, Oct 21, 2024
Listing DateTuesday, Oct 22, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on Oct 17, 2024

Hyundai Motor IPO Lot Size

अगर आप एक retail invester (निवेशक) है तो न्यूनतम 7 शेयरों के लिए और उसके गुणकों (7x) में बोली लगा सकते हैं। नीचे दी गई तालिका में शेयरों और राशि के संदर्भ में खुदरा निवेशकों और एचएनआई द्वारा न्यूनतम और अधिकतम निवेश को दर्शाती है।

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)17₹13,720
Retail (Max)1498₹192,080
S-HNI (Min)15105₹205,800
S-HNI (Max)72504₹987,840
B-HNI (Min)73511₹1,001,560

Hyundai Motor IPO Reservation

Investor CategoryShares Offered
QIB Shares OfferedNot more than 50.00% of the Net Issue
Retail Shares OfferedNot less than 35.00% of the Net Issue
NII (HNI) Shares OfferedNot less than 15.00% of the Net Issue

Hyundai Motor India Limited Financial Information (Restated Consolidated)

31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के बीच हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के राजस्व में 16% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 29% की वृद्धि हुई।

Period Ended30 Jun 202431 Mar 202431 Mar 202331 Mar 2022
Assets25,370.2426,349.2534,573.3428,358.06
Revenue17,567.9871,302.3361,436.6447,966.05
Profit After Tax1,489.656,060.044,709.252,901.59
Net Worth12,148.7110,665.6620,054.8216,856.26
Reserves and Surplus11,336.179,853.1219,242.2816,043.71
Total Borrowing758.14767.921,158.61,140.03
Amount in ₹ Crore

Hyundai Motor IPO Booking के लिए KYC ( Document)

आखिर Hyundai Motor के आईपीओ के लिए आपको क्या करना होगा, आइये जानते है की आपको कंपनी के आईपीओ को कैसे बुक करें-

आपको बता दे की किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले डीमेट अकाउंट की जरुरत पड़ती है. इसके लिए आपको डीमेट अकाउंट खोलना होगा.

डीमेट अकाउंट के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज (KYC) लगता है जो कुछ इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

अब तक का सबसे बड़ा ipo

  • इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
  • यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO जो 21,000 करोड़ रुपये का था।
  • इनके अलावा, भारत में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस नवंबर, 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी। कोल इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर, 2010 में 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था।
  • रिलायंस पावर ( Reliance ) ने जनवरी, 2008 में 11,563 करोड़ रुपये का IPO पेश किया। जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अक्टूबर, 2017 में 11,176 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई थी।
  • कंपनी ने बताया कि एचएमआईएल (HMIL) का आईपीओ 15 अक्टूबर को शुरू होगा। निवेशक 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर इसके अंतिम तिथि तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
  • कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी की ओर से 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है।

How to Apply Hyundai Motor IPO -के लिए कैसे अप्लाई करे:-

ब्रोकर के माध्यम से IPO के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. ब्रोकर के साथ अपने ऑनलाइन अकाउंट में लॉग-इन करें.
  2. अगर आपके पास ऑनलाइन अकाउंट नहीं है, तो निचे हमने कुछ ब्रोकर के लिंक दिए है जिसे आप क्लिक करके अपने पसिन्दा ब्रोकर में demat खता आसानी से खोल सकते है और IPO में आवेदन कर सकते है।
  3. Demat खता खोलने के बाद आप अपने अकाउंट लॉगिन कर ले
  4. IPO टैब खोजें और मौजूदा IPO सेक्शन में जाएं. मौजूदा IPO लिस्ट में से IPO का नाम चुनें.
  5. लॉट साइज़ या उस स्टॉक की संख्या दर्ज करें जिसके लिए आप बिड करना चाहते हैं. इसके अलावा, बिड की कीमत चुनें. अगर आप आईपीओ आवंटन की संभावनाओं को बढ़ाना चाहते हैं, तो कीमत बैंड के ऊपरी सिरे पर कट-ऑफ कीमत या अधिकतम कीमत पर बोली लगाने को पसंद करें.
  6. अगले चरण में अपनी यूपीआई आईडी टाइप करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपको अपने यूपीआई ऐप पर ट्रांजैक्शन को अप्रूव करना होगा, और आपकी बिड एक्सचेंज द्वारा अप्रूव कर दी जाएगी.
  7. UPI ऐप में मैंडेट नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें. एप्लीकेशन का पैसा IPO आवंटन की तिथि तक ब्लॉक रहता है.

यहाँ से आप अपने पसंदीदा ब्रोकर में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है वो भी सिर्फ 10 मिनट्स में

Join Us

Telegram @investkarodotnet

YouTube @Investkarodotnet

FAQ

Q. हुंडई मोटर्स का IPO कब आएगा?
Ans- यह आईपीओ 15 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा।

Q. हुंडई मोटर इंडिया का IPO कब आवंटित होगा?
Ans- आबंटन का आधार शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को होगा।

Q. सबसे ज्यादा आईपीओ कौन सा था?

Ans- भारतीय आईपीओ मार्केट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने का रिकॉर्ड LIC के नाम पर है, लेकिन ये Hyundai Motors India IPO लॉन्च होने के साथ ही अगले हफ्ते की 15 तारीख को टूट जाएगा

1 thought on “Hyundai Motor IPO 2024 | हुंडई मोटर आईपीओ आवेदन कैसे करे, Listing Date,”

Leave a Comment